Greater Noida : ग्रेटर नोएडा और नोएडा में बिगडैल रइसजादों की करतूतों को आप सुनते ही रहते होंगे, लेकिन अब जो वारदात हुई है। उस वारदात में शामिल कार चालक की जब पहचान हुई तो नोएडा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के भी होश उड़ गए। दरअसल, एक दरोगा के नशेड़ी बेटे ने अपनी कार से तीन लोगों को बुरी तरह से रौंद डाला, जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Greater Noida News
दिल दहला देने वाला यह मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार कस्बा सूरजपुर में एक रेहडी के पास खड़े होकर कुछ लोग मूंगफली खरीद रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजरी एक अनियंत्रित ब्रेजा कार ने तीन लोगों को टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई।
वारदात के बाद एकत्र हुए लोगों ने ब्रेजा कार चालक को पकड़ कर कार से से नीचे उतारा और बुरी तरह से धुनाई कर दी। कार चालक बुरी तरह से नशे में धुत्त बताया जाता है। पता चला है कि आरोपी कार चालक एक दरोगा का बेटा है। लोगों ने पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सूरजपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। Greater Noida
आज का समाचार 28 जनवरी 2024 : राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर को हरियाणा की जिम्मेदारी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।