पुलिस कमिश्नर का बड़ा एक्शन, ACP सेंट्रल नोएडा व बिसरख कोतवाल पर गिरी गाज
पुलिस आयुक्त ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक देरी से पहुंचने पर एसीपी सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह और बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है।

Greater Noida News : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में बुजुर्ग महिला से चेन लूट के प्रयास वाली घटना को लेकर सख्त रुख अपनाया है। पुलिस आयुक्त ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक देरी से पहुंचने पर एसीपी सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह और बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है।
मौके पर नहीं पहुंच पाए अफसर
बताया गया कि घटना की सूचना समय पर ऊपर तक नहीं पहुंचने के चलते वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तत्काल नहीं पहुंच सके। इसी लापरवाही को गंभीर मानते हुए पुलिस आयुक्त ने सोमवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में दोनों अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए। फिलहाल दोनों पदों पर नई तैनाती को लेकर आधिकारिक तौर पर नाम घोषित नहीं किए गए हैं, हालांकि सूत्रों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आज शाम तक नई जिम्मेदारियां सौंपे जाने की संभावना है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी के बी-1 टावर (टावर नंबर-15) में यह वारदात उस वक्त हुई, जब बुजुर्ग महिला भारती जानी एक बच्ची के साथ लिफ्ट में प्रवेश कर रही थीं। इसी दौरान हेलमेट पहने एक युवक उनके पीछे-पीछे लिफ्ट में घुस गया और महिला की चेन छीनने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने उन्हें धक्का दिया और मौके से भाग निकला।
पीड़िता ने फ्लैट पहुंचकर बताई आपबीती
घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अपने फ्लैट तक पहुंचीं और परिजनों को पूरी बात बताई। सोसाइटी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी संदिग्ध कैद हुआ है, जिसमें हेलमेट पहने व्यक्ति को लिफ्ट में प्रवेश करते और फिर तेजी से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। वारदात के बाद से बुजुर्ग महिला काफी डरी-सहमी हैं। पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आसपास के इलाकों में सोसाइटी सुरक्षा, लिफ्ट/टावर एंट्री प्वाइंट्स और संदिग्धों की पहचान को लेकर अतिरिक्त निगरानी बढ़ाई जा रही है। वहीं, घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश तेज कर दी गई है। Greater Noida News
Greater Noida News : गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में बुजुर्ग महिला से चेन लूट के प्रयास वाली घटना को लेकर सख्त रुख अपनाया है। पुलिस आयुक्त ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक देरी से पहुंचने पर एसीपी सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह और बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है।
मौके पर नहीं पहुंच पाए अफसर
बताया गया कि घटना की सूचना समय पर ऊपर तक नहीं पहुंचने के चलते वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तत्काल नहीं पहुंच सके। इसी लापरवाही को गंभीर मानते हुए पुलिस आयुक्त ने सोमवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में दोनों अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए। फिलहाल दोनों पदों पर नई तैनाती को लेकर आधिकारिक तौर पर नाम घोषित नहीं किए गए हैं, हालांकि सूत्रों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आज शाम तक नई जिम्मेदारियां सौंपे जाने की संभावना है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी के बी-1 टावर (टावर नंबर-15) में यह वारदात उस वक्त हुई, जब बुजुर्ग महिला भारती जानी एक बच्ची के साथ लिफ्ट में प्रवेश कर रही थीं। इसी दौरान हेलमेट पहने एक युवक उनके पीछे-पीछे लिफ्ट में घुस गया और महिला की चेन छीनने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर आरोपी ने उन्हें धक्का दिया और मौके से भाग निकला।
पीड़िता ने फ्लैट पहुंचकर बताई आपबीती
घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अपने फ्लैट तक पहुंचीं और परिजनों को पूरी बात बताई। सोसाइटी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी संदिग्ध कैद हुआ है, जिसमें हेलमेट पहने व्यक्ति को लिफ्ट में प्रवेश करते और फिर तेजी से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। वारदात के बाद से बुजुर्ग महिला काफी डरी-सहमी हैं। पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आसपास के इलाकों में सोसाइटी सुरक्षा, लिफ्ट/टावर एंट्री प्वाइंट्स और संदिग्धों की पहचान को लेकर अतिरिक्त निगरानी बढ़ाई जा रही है। वहीं, घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश तेज कर दी गई है। Greater Noida News












