Greater Noida (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय परिसर में बने अधिवक्ताओं के चैंबर में एक अधिवक्ता से हिस्ट्रीशीटर बदमाश द्वारा धमकी देकर ढाई लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। हिस्ट्रीशीटर की धमकी के बाद अधिवक्ता ने थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कराया है।
Greater Noida News
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय गौतमबुद्धनगर के पैनल एडवोकेट प्रमोद कुमार शर्मा ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह मूल रूप से ग्राम बैरंगपुर उर्फ नई बस्ती के रहने वाले हैं। विगत 10 जनवरी को वह सूरजपुर स्थित न्यायालय परिसर में अपने चैंबर में बैठे हुए थे। इस दौरान उनके ही गांव का सजायाफ्ता हिस्ट्रीशीटर बदमाश नितिन पंडित अपने दो साथियों के साथ उनके चैंबर पर पहुंचा। नितिन पंडित ने उनसे ढाई लाख रुपये रंगदारी दिए जाने की मांग की।
उनके इनकार करने पर नितिन अपने साथियों के साथ वहां से चला गया, जिसके बाद 12 जनवरी की रात्रि को नितिन ने उनके मोबाइल पर फोन कर ढाई लाख रुपये दिए जाने की मांग की। पैसे ना देने पर उसने उन्हें तथा परिजनों को अंजाम भुगतने व जान से मारने की धमकी दी। एडवोकेट प्रमोद कुमार शर्मा के मुताबिक नितिन पंडित शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और उस पर करीब 20 मुकदमे थाना सूरजपुर, जारचा, कासना, बीटा दो व दादरी थाने में दर्ज हैं।
चोरी की सरिया के साथ 3 गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने चोरी के सरिया व अवैध हथियार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी निर्माणाधीन साईटों से सरिया व अन्य सामान चोरी करते थे। बिसरख थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जलपुरा की तरफ जाने वाले रोड पर तीन शातिर बदमाश खड़े हुए हैं। उनके पास चोरी का सरिया व अवैध असलाह है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने लवकुश, मोहम्मद इंतजार उर्फ शाहरुख व दिनेश को दबोच लिया। तलाशी में इनके पास से तमंचा, कारतूस, चाकू व करीब 52 किलो चोरी का सरिया बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह क्षेत्र में निर्माणाधीन साइटों से सरिया व अन्य सामान चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गए आरोपियों ने चोरी की कई घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
जेवर एयरपोर्ट के रनवे की पहली लेयर का काम पूरा, जल्द शुरू होगा ट्रॉयल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।