Greater Noida : पाकिस्तान से आकर ग्रेटर नोएडा में रह रही सीमा हैदर की खूब चर्चा हो रही है। सीमा हैदर उसके पति सचिन मीरा तथा सीमा हैदर के वकील ap सिंह ने दावा किया है कि हमेशा हमेशा ग्रेटर नोएडा में ही रहेगी। सीमा हैदर को लेकर उसके वकील ए.पी. सिंह का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा है कि- ‘सीमा हैदर की डोली सचिन मीणा के घर आई है, उसकी अर्थी ही सचिन मीणा के घर से वापस जाएगी। सीमा हैदर के मुददे पर बात करते हुए सीमा हैदर के वकील ने भारतीय परंपरा का बड़ा हवाला दिया है।
क्या बोले सीमा हैदर के वकील ए.पी. सिंह
एक चैनल से बात करते हुए सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने भारत की एक महान परंपरा का जिक्र किया है। सीमा हैदर के मुददे पर बात करते हुए एपी सिंह ने कहा कि भारत में यह परंपरा है कि शादी के बाद कोई बेटी डोली में आती है तो मरते दम तक वह पति के घर में रहती है। हमारी परम्परा हैकि ‘बेटी की डोली आती है, तो वह अर्थी पर ही जाती है’। एपी सिंह ने आगे कहा कि सीमा हैदर की भारत में सचिन मीणा के घर डोली आई है। भारतीय परंपरा के मुताबिक मरते दम तक सीमा भारत में ही रहेगी।
सीमा हैदर के वकील ने भारत से सीमा हैदर को वापस भेजने के सवाल पर कहा कि सीमा हैदर के सारे दस्तावेज एटीएस, गृह मंत्रालय और भारत के पास जमा हैं. राष्ट्रपति के यहां याचिका लंबित है. सीमा की जमानत के दौरान कोर्ट ने जो आदेश दिए थे, उनका वह पूरी तरह से पालन कर रही है. एपी सिंह ने कहा, ‘हमले की जानकारी होने पर सीमा बहुत परेशान और दुखी है, जबकि वह खुद अस्पताल में है। हम सभी हमले की कड़ी निंदा करते हैं.’ एपी सिंह ने कहा कि सीमा पाकिस्तान से सनातन धर्म ग्रहण करके नेपाल पहुंची थी. नेपाल में सचिन मीणा के साथ शादी की और भारत में भी आकर दोनों ने पूरे रीति रिवाज के साथ शादी रचाई है।
फिर से चर्चा में है सीमा हैदर
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही सीमा हैदर फिर चर्चा में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा में रह रही सीमा हैदर की पूरे देश में खूब चर्चा हो रही है। सबको पता है कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत सरकार ने दहशतगर्दी को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान पर बड़ा ऐक्शन लिया है। सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर जहां पाकिस्तान का पानी रोक दिया गया है तो 48 घंटे में सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से निकल जाने को कहा है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही सीमा हैदर का क्या होगा? क्या उसे भी भारत से वापस जाना होगा? वहीं, सोशल मीडिया पर कई लोग सीमा हैदर को भी पाकिस्तान वापस भेजने की मांग करने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर उठ रही वापस जाने की मांगे
महफूज रहमान नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर देश छोडऩे को कहा है। सवाल यह है कि क्या सीमा हैदर को भी भारत छोडक़र पाकिस्तान जाना होगा? सीमा हैदर ने भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी की है। सचिन से सीमा हैर की एक बेटी भी है। ‘नरेंद्र प्रताप नाम के एक एक्स यूजर ने सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग करते हुए लिखा,’बिना वीजा के भारत में आकर घर बसाने वाली पाकिस्तानी सीमा हैदर के बारे में भी भारत सरकार को फैसला लेना चाहिए। यह कौन से नियम से भारत के ग्रेटर नोएडा में रह रही है? यही सहिष्णुता भारत की दुश्मन है। भारत में आकर सीमा हैदर सनातनी होने का पाखंड करती है और सरकार का ऐजेन्डा चलाती है। बस, इसी से सरकारें खुश है। इसकी पाकिस्तान वापिसी कब होगी?’
सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में ही रहेगी
कानून के ज्यादातर जानकारों का मत है कि हाल ही में सचिन मीणा के बच्चे की मां बनी सीमा हैदर पर भारत सरकार के इस फैसले का असर नहीं होने वाला है। दरअसल, भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द किया है। लेकिन सीमा हैदर वीजा लेकर भारत नहीं आई थी। वह अवैध तरीके से भारत में घुसी थी और उसका मामला अदालत में विचाराधीन है। जब तक अदालत से कोई फैसला नहीं आ जाता है, सीमा हैदर को ग्रेटर नोएडा में ही रहना होगा।
आपको बता दें कि पहलगाम में नृशंस हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और एसवीईएस वीजा के तहत भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोडऩे के लिए 48 घंटे का समय है। Greater Noida :