Saturday, 28 December 2024

जल्दी ही लगेगा बड़ा मेला, तैयारियां हो गई तेज

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में जल्दी ही उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला लगेगा।…

जल्दी ही लगेगा बड़ा मेला, तैयारियां हो गई तेज

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में जल्दी ही उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला लगेगा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो- 2024 (Uttar Pradesh International Trade Show 2024) के नाम से लगने वाले उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। ग्रेटर नोएडा में लगने वाला उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रेड शो अपने आपमें अनोखा मेला है। यह मेला उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के लिए गोल्डन चांस साबित होने वाला है।

Greater Noida News

लगातार 5 दिन चलेगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो

आपको बता दें कि वर्ष-2023 में ग्रेटर नोएडा में यूपी ट्रेड शो आयोजित किया गया था। वह यूपी ट्रेड शो पूरे 5 दिन चला था। इस वर्ष 2024 में यूपी ट्रेड शो 25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक चलेगा। यूपी ट्रेड शो उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ट्रेड शो यानी की सबसे बड़ा मेला होगा। इस बार यूपी ट्रेड शो में ऐसा बहुत कुछ होगा जो दर्शकों को आसानी से अपनी तरफ खींच लेगा।

25 सितंबर, 2024 से 29 सितंबर 2024 तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में लगने वाला सरकारी मेला उत्तर भारत का सबसे बड़ा ईवेंट साबित होगा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के नाम से लगने वाले इस मेले के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। यूपी ट्रेड शो 2024 के इस आयोजन में देश-विदेश की दो हजार से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। इनमें नोएडा शहर की 22 बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि ग्रेटर नोएडा में स्थित नोएडा एक्सपो मार्ट में बड़ा मेला लगेगा। 25 से 29 सितंबर 2024 तक लगने वाले इस मेले को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। उत्तर प्रदेश शासन में सूचना निदेशक के पद पर तैनात शिशिर सिंह ने दावा किया है कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो पूरे उत्तर भारत में अब तक का सबसे बड़ा ईवेंट साबित होगा। इस ट्रेड शो में दुनिया के 80 देशों से 600 से अधिक विदेशी व्यापारी व उद्योगपति भी शामिल होंगे। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश व दुनिया की 2 हजार से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। यूपी ट्रेड शो में आने वाले नागरिकों के लिए खाने-पीने से लेकर मनोरंजन तक के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।

खाने-पीने के शौकीनों के लिए खास होगा इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024

उत्तर प्रदेश आधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 (Uttar Pradesh International Trade Show 2024) खाने-पीने के शौकिन लोगों के लिए बेहद ही खास रहने वाला है। दरअसल, विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का सेवन करने वाले व्यंजन शौकिनों को सारा स्वाद एक ही स्थान पर मिलने वाला है। इसके लिए बड़ी तैयारी की जा रही है। यूपी ट्रेड शो में अमूमन सभी शहरों के प्रमुख व्यंजन लोगों को एक ही स्थान पर खाने को मिलेंगे।यूपी में सरकारी स्तर पर दूसरी बार आयोजित किए जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 (Uttar Pradesh International Trade Show 2024) में आने वाले लोगों को यूपी के पूर्वांचल, बुंदेलखंड, विंध्यांचल तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों के लजीज व्यंजन एक ही स्थान पर मिलेंगे। इसके लिए एक बड़ा फूड कोर्ट यहां पर लगाया जाएगा। इस फूड कोर्ट में सारा स्वाद एक ही स्थान पर मिल जाएगा।

आगरा का पेठा, मथुरा का पेड़ा, लखनऊ की बिरयानी, मेरठ की नानखटाई और मटर चाट, कानपुर की बादाम वाली कुल्फी व ठगू के लड्डू, गोरखपुर का मोछू का छोला, सहारनपुर का भरवा चिकन कोफ्ता, मुजफ्फनगर की चाट समेत यूपी के अमूमन सभी शहरों के प्रसिद्ध फूड यहां पर चखने का मौका मिलेगा।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 ((Uttar Pradesh International Trade Show 2024) को दिल्ली में हर साल आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर से बड़ा बनाने की कोशिश कर रही है। इस इंटरनेशनल ट्रेड शो को हर साल आयोजित करने की दिशा में भी योजना बनाई जा रही है। सरकार की योजना है कि दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाले ट्रेड फेयर से बड़ा यह सरकारी मेला हो।

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के DM मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 (Uttar Pradesh International Trade Show 2024) में 60 देशों के व्यापारी व प्रतिनिधि भाग लेंगे। हमें उम्मीद है कि कम से कम विदेशी व्यापारी 10 हजार करोड़ रुपये का व्यापार करेंगे। इतना ही नहीं इस ट्रेड शो के जरिए उत्तर प्रदेश केा एक लाख करोड़ रुपये का व्यापार प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप से मिलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। श्री वर्मा ने बताया कि इस मेले को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी उद्योगपति, व्यापारी बेहद उत्साहित हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के व्यापारियों को यूपी ट्रेड शो में प्राथमिकता दी जा रही है। Greater Noida News

टीवी के चर्चित शो KBC ने एक आदमी को बना दिया अरबपति, करोड़ों बन रहे हैं उल्लू

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post