Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा शहर उत्तर प्रदेश का प्रमुख शहर है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लगातार ग्रेटर नोएडा को सुंदर शहर बनाने का काम कर रहा है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र का दुर्भाग्य यह है कि यहां बड़ी संख्या में भू-माफियाओं के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे के अनेक मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के चिटहेरा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि ग्रेटर नोएडा के चिटहेरा गांव में करोड़ों रूपये मूल्य की सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया है।
समाजसेवी ने किया ग्रेटर नोएडा में अवैध कब्जे का खुलासा
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के चिटहेरा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का खुलासा सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने किया है। श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO रवि कुमार एनजी को एक पत्र लिखा है इस पत्र में खुलासा किया गया है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सैकड़ों करोड़ रूपए मूल्य की जमीन पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया है। पत्र में कहा गया हैकि भू-माफिया बाकायदा बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर सरकारी जमीन को करोड़ों रूपए मूल्य में बेच रहे हैं।
क्या कहा गया है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO को लिखे गए पत्र में
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO रवि कुमार एनजी को लिखे पत्र में श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने बड़े आरोप लगाए हैं। पत्र में लिखा गया है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के चिटहेरा गांव के खसरा नंबर169,170,171,172 की जमीन को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में किसानों से खरीदी गई थी और किसानों को मुआवजा भी दे दिया गया लेकिन प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से इस जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करके इंडस्ट्री के प्लॉट बेचे जा रहे हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार प्राधिकरण में लिखित रूप से शिकायत भी की गई। लेकिन आज तक प्राधिकरण द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे इन भूमाफियाओं के हौसले और भी बढ़ गए और इस जमीन पर पक्का निर्माण कार्य करने लगे। ओर सारी जमीन पर कब्जा कर लिया। लेकिन प्राधिकरण के कर्मचारी आज भी गहरी नींद में सोए हुए हैं। पत्र में इस मामले में तुरंत कार्यवाही करने की मांग की गई है। Greater Noida News
नोएडा के इस सेक्टर में चल रही हैं अवैध गतिविधियां, की गई शिकायत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।