Monday, 13 January 2025

ग्रेटर नोएडा में अचानक होंडा सिटी कार में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में एक होंडा सिटी सीएनजी कार में अचनाक आग लग…

ग्रेटर नोएडा में अचानक होंडा सिटी कार में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में एक होंडा सिटी सीएनजी कार में अचनाक आग लग गई। होंडा सिटी में आग लगते ही आस-पास हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया है। इस आग में होंडा सिटी कार जलकर खाक हो गई है।

कैसे लगी आग? Greater Noida News

मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी होंडा सिटी सीएनजी कार में भीषण लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई थी। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर जब तक काबू पया तब आग बूरी तरीके से जलकर खाक हो गई थी। वहीं समय रहते ड्राइवर कार से निकल आया जिससे उसकी जान बच गई।

धू-धू जली कार हुई खाक

आपको बता दें कि धू-धू कर जलती कार की घटना ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के घंटा चौक सूरजपुर से दादरी रोड पर पेट्रोल पंप के पास की है। दरअसल होंडा सिटी सीएनजी कार में अचानक आग लगी और देखते-ही देखते आग ने गाड़ी को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि ड्राइवर ने समय रहते कार से निकल कर अपनी जान बचाई। वही सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस और दमकल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया, लकेिन तबतक आग पूरी तरह कार को जलाकर खाक कर चुकी थी। Greater Noida News

यूपी में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका पर किया ब्लेड से हमला, कहा-नहीं मानी तो उठा ले जाऊंगा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post