Monday, 13 January 2025

ग्रेटर नोएडा में दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए बनाया था प्लान, सीसीटीवी ने खोल दी पोल

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के कोर्ट में चल रहे प्लॉट के मुकदमे में फैसले का दबाव बनाने को…

ग्रेटर नोएडा में दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए बनाया था प्लान, सीसीटीवी ने खोल दी पोल

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के कोर्ट में चल रहे प्लॉट के मुकदमे में फैसले का दबाव बनाने को लेकर सैनी गांव निवासी एक व्यक्ति ने दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर गोली मारने की सूचना पुलिस को दे दी। थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो सारे मामले का कुछ घंटे में खुलासा हो गया। जांच को पता चला कि पीड़ित ने खुद को गोली मार कर पुलिस को झूठी सूचना दी थी।

क्या है पूरी घटना? Greater Noida News

ग्राम सैनी निवासी सुंदर नागर पुत्र रतन सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि जमीनी विवाद के चलते सतपाल व उसके बेटे ने उसके घर आकर उसे गोली मार दी है। सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत सुंदर नागर के घर पहुंची। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें सतपाल अपने बेटे के साथ एक ब्रेजा गाड़ी के साथ आता हुआ दिखाई दिया। सुंदर नागर दोनों को गेट पर बड़े आत्मीय तरीके से मिलकर उन्हें अंदर ले गया। कुछ देर बाद सतपाल व उसका बेटा घर से निकलकर ब्रेजा गाड़ी में बैठकर जाते हुए दिखाई दिए। पीड़ित सुंदर नागर के बयानों में भी पुलिस को विरोधाभास मिला। मेडिकल जांच में गोली लगने का कारण गन शॉट इंजरी इट्स लुक्स लाइक सेल्फ मेड आया। इसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल की।

इस बात को लेकर चल रहा था विवाद

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि सुंदर नागर व उसके भाई सुभाष नागर का एक 420 मीटर का प्लॉट गांव में है। 3 साल पहले पूर्व सुंदर व उसके भाई ने इस प्लॉट को सतपाल सिंह को 35 लाख रुपए में गिरवी रखकर रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया था। पूछताछ में सुंदर नागर ने बताया कि उसका वह उसके भाई सुभाष का सतपाल से प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है और यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। वह इस मामले में सतपाल पर दबाव बनाने के लिए उसे फसाना चाह रहा था। इसलिए उसे योजना के तहत घर बुलाया। सतपाल व उसके बेटे के घर से जाने के बाद उसने देसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली और पुलिस को झूठी सूचना दे दी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सुंदर नागर से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके घर से देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद कर लिए। आरोपी सुंदर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में भाभी के इश्क में दीवाना हुआ देवर, कमरे में घूसा और फिर…

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post