Greater Noida News : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के नॉलेज पार्क-3 स्थित एक हॉस्टल की कैंटीन में घुसकर कुछ युवकों ने मारपीट के बाद आरोपी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अरुण कुमार सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 22 दिसंबर की रात्रि को नॉलेज पार्क-3 स्थित नालंदा हॉस्टल की कैंटीन में कौशल उर्फ पीके, अमित जाट उर्फ पोलार्ड तथा दो अन्य अज्ञात युवक पहुंचे। इन लोगों ने कैंटीन संचालक दिलीप कुमार के साथ मारपीट की इसके बाद आरोपियों ने दिलीप के फोन से उसे फोन कर पूछा कि वह कहां है। जब उसने बताया कि वह अपने फार्म हाउस पर है तो कुछ ही देर बाद चारों युवक उसके फार्म हाउस पर पहुंचे। चारों ने उसके साथ मारपीट की तथा विरोध करने पर आरोपियों ने उसके सर पर तमंचे की बट मार कर घायल कर दिया। घायल करने के बाद आरोपी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
साइड न मिलने पर ब्रेजा कार में सवार युवकों ने की मारपीट
थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के एक्सप्रेसवे पर साइड न मिलने से गुस्साए ब्रेजा कार सवार युवकों ने कार को रुकवाकर दो दोस्तों के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। थाना एक्सप्रेसवे में दर्ज कराई रिपोर्ट में सेक्टर 105 निवासी सिद्धांत चौधरी ने बताया कि वह 16 दिसंबर की रात्रि को ग्रेटर नोएडा से प्रोग्राम कर एक्सप्रेस वे के रास्ते अपने घर आ रहे थे। इस दौरान पीछे आ रही ब्रेजा कर को साइड नहीं मिली। इस बात से गुस्सा होकर ब्रेजा कर सवार युवकों ने ओवरटेक कर उनकी कार को रुकवा लिया। कार रुकते ही उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। सिद्धांत चौधरी के मुताबिक उसने जब गाली देने का विरोध किया तो कार सवारी युवकों ने उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। इस दौरान उसके दोस्त आतिश ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित के मुताबिक इस दौरान उसका मोबाइल फोन भी गुम हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। Greater Noida News
सवा दो किलो गांजा समेत तस्कर दबोचा
थाना दादरी पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से सवा दो किलो गांजा बरामद हुआ है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गस्त पर थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि शाहपुर खुर्द अंडरपास पर एक व्यक्ति गांजा लेकर खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दावत कर उक्त व्यक्ति को दबोच लिया। तलाशी में इसके पास से सवा दो किलो गांजा बरामद हुआ पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सलाउद्दीन उर्फ सोनू पुत्र इस्लाम निवासी बुलंदशहर बताया पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह गाजियाबाद के लाल कुआं से एक व्यक्ति से गांजा लेकर आया था। Greater Noida News
नोएडा में औद्योगिक प्लाटों का आवंटन ई-नीलामी से होगा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।