Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में गुंड़ागर्दी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर दो गुटों में बहसबाजी शुरू हो जाती है और वो एक-दूसरे की जमकर पिटाई कर देते हैं। ग्रेटर नोएडा के दबंगों के दबंगई की कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा का एक ओर वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। जिसमें काले कपड़े पहने बाउंसर सरेआम गुंड़ागर्दी करते हुए नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना नॉलेज पार्क क्षेत्र स्थित एक निजी कॉलेज की है। जहां फ्रेशर पार्टी के दौरान बाउंसरों और छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बाउंसरों और छात्रों की कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो काफी तूल पकड़ रहा है।
लाठी-डंडों और लात-घूंसों तक पहुंचा मामला
कहा जा रहा है कि शनिवार को नॉलेज पार्क क्षेत्र स्थित एक निजी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी थी। पार्टी के दौरान कुछ लोगों ने शराब का सेवन कर रखा था। इसी बीच किसी बात को लेकर छात्रों और बाउंसरों के बीच बहस हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला लाठी-डंडों और लात-घूंसों तक जा पहुंचा। पीड़ित छात्रों में अधिकतर फर्स्ट और सेकंड ईयर के बताए जा रहे हैं। कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। बाउंसरो द्वारा छात्रों को पीटने के वीडियो सामने आए हैं जिसमें फिल्मी स्टाइल में मारपीट होती दिख रही है।
पुलिस आई हरकत में
सोशल मीडिया पर ग्रेटर नोएडा के कॉलेज के मारपीट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि, पीड़ितों से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। Greater Noida News
डेटिंग ऐप से युवाओं को फंसाते थे ठग, हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।