Sunday, 15 December 2024

डेटिंग ऐप से युवाओं को फंसाते थे ठग, हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश

Noida News : हनी ट्रैप में फंसा कर दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर लोगों…

डेटिंग ऐप से युवाओं को फंसाते थे ठग, हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश

Noida News : हनी ट्रैप में फंसा कर दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर लोगों से रुपए ऐंठने वाले गिरोह का थाना फेस-2 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो युवतियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है इनके पास से एक क्रेटा कार, 70 हजार रुपए व मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

हनी ट्रैप में फंसाकर की जाती थी पैसों की मांग

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाना फेस-2 पुलिस से शिकायत की कि उसे हनी ट्रैप में फंसा कर उससे पैसों की मांग की जा रही है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जाल बिछा कर अंजलि बैसला, सोनिया, लालू यादव, अंकित व ललित को दबोच लिया। इनके पास से 70 हजार रुपए, क्रेटा कार, मोबाइल फोन आदि बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर उनसे अवैध वसूली करते थे। गिरोह की सदस्य अंजली व सोनिया लोगों को पहले अपने प्यार के झूठे जाल में फंसाती थी और इसके बाद उनके आपत्तिजनक फोटो खींचने के बाद उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था।

आरोपियों ने कुबूल किया जुर्म

सामाजिक भय दिखाकर चंगुल में फंसे व्यक्ति से मनमानी रकम वसूल की जाती थी। गिरोह के सदस्यों ने कई लोगों को ब्लैकमेल करने की बात स्वीकार की है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है कि इस गिरोह ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है। इसकी जांच की जा रही है। Noida News

प्रकृति के सौंदर्य का नोएडा में उठाएं आनंद, शो का उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post