Tuesday, 24 December 2024

जमीन और पैसों को लेकर भाई-भाई का न रहा, बना जानी दुश्मन

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दादरी में जमीन और पैसों को हड़पने के लिए भाई अपने छोटे भाई…

जमीन और पैसों को लेकर भाई-भाई का न रहा, बना जानी दुश्मन

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दादरी में जमीन और पैसों को हड़पने के लिए भाई अपने छोटे भाई की जान का दुश्मन बन गया है। पीड़ित भाई का आरोप है कि उसके भाई ने पिता की भी हत्या की थी और इस मामले में जेल भी गया था। जेल से आने के बाद भाई और भाभी उसको व उसकी पत्नी को संपत्ति के लालच में मरवाना चाहते हैं।

Greater Noida News

क्या है पूरी कहानी?

ग्राम पाला निवासी बृजेश ने थाना दादरी में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि करीब 2 साल पहले उसके भाई लोकेश ने पिता विपतराम की हत्या की थी। इस मामले में लोकेश जेल भी गया था। जेल से आने के बाद जमीन तथा उसके बैंक में जमा रूपयों को हड़पने की नीयत से उसके भाई लोकेश व भाभी रीना ने उसे करीब 6 माह तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान उसे खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर अक्सर बेहोशी की हालत में रखा जाता था। भाई-भाभी उसे भरपेट खाना भी नहीं देते थे। गांव का कोई व्यक्ति अगर उसकी मदद करना चाहता तो वह उसे भी भुगत लेने की धमकी देते थे।

भाई-भाई बने जानी दुश्मन

बृजेश के मुताबिक किसी तरह वह अपने भाई और भाभी के चंगुल से छूटा और उसने 9 अप्रैल 2024 को शादी कर ली। उसके द्वारा शादी करने से बौखलाए उसके भाई व भाभी उसे तथा उसकी पत्नी को जान से मारने की फिराक में हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसकी मां भी पिछले आठ माह से उसे नहीं मिली है। उसने आशंका जताई कि उसका भाई लोकेश उसकी मां के साथ में कोई अनहोनी घटना कर सकता है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। Greater Noida News

चोरी की बिजली से ट्यूबवेल चलाने पर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, एक घायल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post