Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौंसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ग्रेटर नोएडा से मारपीट का एक ताजा मामला सामने आया है। बताया है जा रहा है कि साइड मांगने पर कुछ दबंगों ने भाई-बहन की जमकर पिटाई कर दी और जान से मारने की नीयत से तमंचा निकाल लिया। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Greater Noida News
पूरा मामला थाना जेवर क्षेत्र के रनिहारा गांव का बताया जा रहा है। जहां जिला बदर रहे बदमाश भाइयों ने साइड मांगने पर कार सवार भाई-बहनों के साथ जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान एक बदमाश ने जान से मारने की नीयत से तमंचा निकाल लिया लेकिन आस-पास मौजूद लोगों ने बदमाश के हाथ से तमंचा छीन लिया। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित के पिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा व बेटी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जहांगीरपुर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार रन्हेरा गांव के पास पहुंची तो सड़क पर खड़ी एक स्कॉर्पियो की वजह से रास्ता बंद था। जब युवक ने हॉर्न दिया तो स्कार्पियो सवार राम निवासी भोला उर्फ पुष्पेंद्र, लाला, राजू ,नीतू, आकाश आदि नीचे उतर आए और उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब युवक ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी झगड़े पर उतारू हो गए। इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उनकी कार निकलवा दी।
आरोपियों ने की जान से मारने की कोशिश
पीड़ित के पिता के मुताबिक, जैसे ही उनके बच्चे झाजर बस स्टैंड पर पहुंचे तो पीछे से स्कॉर्पियो में आए आरोपियों ने तमंचा दिखाकर उन्हें रोक लिया और लाठी डंडों से मारपीट की। मारपीट में भाई-बहन घायल हो गए। झगड़ा होता देखकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने बदमाशों के हाथों से तमंचा छीन लिया। इसके बाद आरोपी अपनी स्कॉर्पियो कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। आगे उनका कहना है कि भोला उर्फ पुष्पेंद्र, लाला, राजू व नीतू के खिलाफ पुलिस द्वारा पहले भी जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश Greater Noida News
मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मौके पर छोड़ी गई स्कॉर्पियो व तमंचे को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी जारी कर दी गई है।
ग्रेटर नोएडा में प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी, दो के नाम कर दिया बैनामा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।