Wednesday, 16 April 2025

जेवर एयरपोर्ट पहुंचे मुख्य सचिव ने अधूरे निर्माण पर जताई नाराजगी

Greater Noida News : नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से व्यावसायिक संचालन से पहले शासन की ओर से मुहैया कराई जाने वाली…

जेवर एयरपोर्ट पहुंचे मुख्य सचिव ने अधूरे निर्माण पर जताई नाराजगी

Greater Noida News : नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से व्यावसायिक संचालन से पहले शासन की ओर से मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं को धरातल पर उतारने की कवायद तेज कर दी गई है। इसका निरीक्षण करने के लिए सोमवार को प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह हवाई अड्डा परिसर पहुंचे। उन्होंने यमुना किनारे बने रेनीवेल से एयरपोर्ट परिसर में सप्लाई किए जा रहे पेयजल की गुणवत्ता परखी। हालांकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अधूरे निर्माण पर उन्होंने नाराजगी जताई और अप्रैल के पहले सप्ताह तक इसे पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया

मुख्य सचिव ने पूरे परिसर के भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने टर्मिनल बिल्डिंग एसटीपी, एटीसी टावर सहित अन्य हिस्सों को देखा। इसके साथ ही हवाई अड्डे को जोड़ने वाली सड़कों, पानी सहित प्रदेश सरकार की ओर से मुहैया होने वाली सुविधाओं की भी जांच की। मुख्य सचिव ने सबसे पहले बल्लभगढ़ से आने वाली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के यमुना एक्सप्रेस के बीच रैम्प कनेक्टिविटी का निरीक्षण किया। इसी रैंप के जरिये 750 मीटर की सड़क से हवाई अड्डा के प्रवेश द्वार तक पहुंचना सुगम होगा। इस काम के पूरा होने पर उन्होंने संतोष जताया। इसके बाद मुख्य सचिव एयरपोर्ट परिसर में कार्गो सेंटर का निरीक्षण किया। यहां उन्हें प्रदेश को मिलने वाली कार्गो सेवा का प्रस्तुतीकरण दिया गया।

आईटी सिटी और इकोटेक में आवंटित करें भूखंड

एयरपोर्ट से लौटते समय मुख्य सचिव ने टेक जोन स्थित आईटी सिटी और टेक जोन-10 में खाली भूखंडों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को खाली भूखंडों को आवंटित कर निवेश कराने और इससे रोजगार के नए अवसरों को सृजित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अपने पूरे निरीक्षण के दौरान अधूरे पड़े कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए कहा, साथ ही निवेश के प्रति भी पूरी तरह से जोर लगाने और रोजगार के अवसरों को सृजित करने को कहा है।

एयरपोर्ट में बनेगा एक्सपोर्ट हब

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट में बनने वाले एक्सपोर्ट हब की समीक्षा बैठक की। इस दौरान इनोवा फूड पार्क, वर्ल्ड बैंक, एआई सेट्स, कंसेशनायर और नापल के प्रतिनिधियों मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने हॉर्टिकल्चर पर आधारित एक्सपोर्ट हब बनाने और इसका फाइनेंशियल मॉडल बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं नायल के सीईओ डा अरुणवीर सिंह ने एक्सपोर्ट हब के लिए गामा रेडिएशन के भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया। मुख्य सचिव ने एटीसी बिल्डिंग, टर्मिनल बिल्डिंग, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरिक्षण किया। यमुना एक्सप्रेस से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाले 8 लेन के एक्सप्रेसवे और इंटरचेंज का भी निरिक्षण किया। Greater Noida News

नोएडा के सेक्टर-117 में सफाई अभियान, जन भागीदारी बढ़ाने पर दिया जोर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post