Monday, 23 December 2024

ग्रेटर नोएडा के ऑफिस में घुसकर दादरी मंडी निरीक्षक पर हमला

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के मंडी समिति दादरी के मंडी निरीक्षक के कार्यालय में घुसकर दो युवकों ने हमला…

ग्रेटर नोएडा के ऑफिस में घुसकर दादरी मंडी निरीक्षक पर हमला

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के मंडी समिति दादरी के मंडी निरीक्षक के कार्यालय में घुसकर दो युवकों ने हमला कर दिया। युवकों ने मंडी निरीक्षक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। मंडी निरीक्षक की शिकायत पर थाना दादरी पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मंडी निरीक्षक पर हमला Greater Noida News

ग्राम आलमगीरपुर थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ निवासी नरेश कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह वर्तमान में मंडी समिति दादरी में मंडी निरीक्षक के पद पर तैनात है। 28 जुलाई को मंडी समिति दादरी के कार्यालय में वह आढ़ती विक्रम सिंह के साथ बैठे हुए थे। इस दौरान दो युवक उसके कार्यालय में आए और उन्हें देखकर वापस चले गए। कुछ देर बाद विक्रम सिंह भी उनके पास से उठकर चले गए।

इसके बाद दोनों युवक एक बार फिर उसके कार्यालय में आए और गाली गलौज शुरू कर दी। उन्होंने जब गाली देने का विरोध किया तो युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। मारपीट में उनके मुंह व सिर में गंभीर चोटें आई। उन्हें लहूलुहान करने के बाद दोनों युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मंडी निरीक्षक नरेश कुमार ने गौरव प्रताप द्वारा उनके ऊपर जानलेवा हमला करने का शक जताया है। मंडी निरीक्षक का कहना है कि उन्हें गौरव से भविष्य में भी जान माल का खतरा है। Greater Noida News 

ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में फिर अटकी लिफ्ट, घंटो तक फंसे रहे आधा दर्जन लोग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post