Greater Noida News : नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा की अनेक बेटियां कमाल का काम कर रही हैं। इन दिनों नोएडा क्षेत्र की बेटियां खेल के मैदान पर रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की दो बेटियों के नाम और जुड़ गए हैं। नोएडा क्षेत्र की दोनों बेटियां जल्दी ही एक बड़े दंगल में अपना कमाल करते हुए नजर आएगी।
Greater Noida News
शीतल तथा अंजलि बनी लाड़ली बेटी
ग्रेटर नोएडा के दादरी में स्थित फिजिकल एजुकेशन संस्थान की दो पहलवान बेटी पूरे नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की लाड़ली बेटी बन गई हैं। यें दोनों बेटी पहलवान हैं। इन बेटियों के नाम शीतल तंवर तथा अंजलि यादव हैं। दोनों बेटियां कुश्ती में एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही हैं। अब नोएडा क्षेत्र की यें बेटियां सीनियर फेडरेशन कुश्ती प्रतियोगिता के अखाड़े में अपनी कुश्ती का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं।
वाराणसी में दिखाएंगी दम
आपको बता दें कि नोएडा क्षेत्र की बेटियां वाराणसी में होने वाली सीनियर फेडरेशन कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान शीतल तंवर और अंजलि यादव दम दिखाएंगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के करीब 800 पहलवान हिस्सा लेंगे। कोच रवि पहलवान ने बताया कि वाराणसी में 23 से 26 अप्रैल तक प्रतियोगिता होगी। इसमें दादरी के नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन संस्थान की अंजलि यादव व शीतल तंवर का चयन हुआ है। अंजलि 65 किग्रा और शीतल 62 किग्रा में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
यूनिवर्सिटी की छात्रा के नाम पर बड़ी ठगी की साजिश, आप भी सावधान रहें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें