Sunday, 27 April 2025

जेवर एयरपोर्ट की एमआरओ विकसित करने की कवायद शुरू, दो कंपनियां आगे आई

Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण ने नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण की अहम परियोजना मेंटेनेंस रिपेयरिंग…

जेवर एयरपोर्ट की एमआरओ विकसित करने की कवायद शुरू, दो कंपनियां आगे आई

Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण ने नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण की अहम परियोजना मेंटेनेंस रिपेयरिंग एंड ओवरहालिंग (एमआरओ) विकसित करने की कवायद शुरू कर दी है। जेवर एयरपोर्ट में 365 हेक्टेयर में बनने वाले एमआरओ के लिए टेंडर डॉक्यूमेंट निकालने की तैयारी है। इससे पहले दो बड़ी कंपनियों ने एमआरओ में रुचि दिखाई है। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए 18 अप्रैल को आमंत्रित किया गया है। मंथन में आने वाले सुझाव को टेंडर डॉक्यूमेंट में शामिल किया जाएगा।

जल्द होगा ग्लोबल टेंडर जारी

दूसरे चरण में 1,365 हेक्टेयर में एमआरओ हब विकसित किया जाना है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अब इसका टेंडर डॉक्यूमेंट्स तैयार हो रहा है। 18 अप्रैल के बाद कंपनियों के साथ मीटिंग होगी। उसके बाद ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पहले चरण के एयरपोर्ट का संचालन होने के बाद दूसरे चरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेट ने बताया कि एमआरओ हब के लिए दो बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए 18 अप्रैल को आमंत्रित किया गया है।

यहां विमानों के कलपुर्जी का निर्माण और मरम्मत की जाएगी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में बड़े एमआरओ हब के निर्माण की योजना है। यहां विमानों के कलपुर्जी का निर्माण और मरम्मत की जाएगी। यह हब 365 हेक्टेयर में बनेगा। इससे भारत में एविएशन इंडस्ट्री में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और देश में विमान असेंबलिंग, इंजन, और अन्य उपकरणों के निर्माण के लिए एक मजबूत आधार मिलेगा। वर्तमान में भारत में 713 एयरक्राफ्ट हैं। अनुमान है कि 2031 तक इनकी संख्या बढ़कर 1,522 हो जाएगी। इस वृद्धि को देखते हुए एमआरओ हब की आवश्यकता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। Greater Noida News

दिल्ली से नोएडा होते हुए वाराणसी जाएगी बुलेट ट्रेन, विमान जैसा होगा अनुभव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post