Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी से गाली गलौच करते हुए उसे जान से मारने की कोशिश की। जैसे-तैसे नशेड़ी पति ने महिला ने अपनी जान झुड़ाई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Greater Noida News
बताया जा रहा है कि थाना जारचा में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट व उत्पीड़न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि शराब के नशे में उसके पति ने गला दबाकर उसकी जान लेने का प्रयास किया।
आरोपी पर दर्ज है कई मुकदमे
छोलस गांव की मढैया निवासी अंजना (काल्पनिक नाम) ने बताया कि करीब 12 वर्ष पहले उसकी शादी सर्वेश के साथ हुई थी। उसके 10 और 11 साल के दो बच्चे हैं। शादी के बाद से ही उसका पति सर्वेश आए दिन उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करता था। सर्वेश पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं। उसने डर की वजह से इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की।
दरवाजा तोड़कर किया महिला पर हमला
पीड़िता के मुताबिक 24 जुलाई की रात को वह खाना खा रही थी। इस दौरान सर्वेश शराब के नशे में घर पहुंचा और बेवजह उसके साथ गाली गलौच और मार पिटाई शुरू कर दी। सर्वेश ने उसके पिता को फोन कर धमकी दी कि वह अपनी बेटी को ले जाएं और उसे तलाक चाहिए। झगड़े के दौरान वह अपने परिवार के जेठ राजकुमार के पास नीचे आ गई। इस दौरान सर्वेश ने दरवाजा तोड़कर फिर उसके साथ मार पिटाई शुरू कर दी। देर रात उसके परिजन घर पहुंचे उनके सामने भी सर्वेश ने उसके साथ मारपीट की और उसका गला दबाकर जान लेने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा में ससुर ने की सारी हदें पार, महिला के साथ अकेले में करता था घिनौना काम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।