Greater Noida News : थाना सुरजपुर क्षेत्र में स्थित एक टायर बनाने की कंपनी में देर रात को भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 20 गाड़ियां आग बुझाने में लगी है। अभी तक आग पर पूर्ण रूप से काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं नोएडा के बहलोलपुर में भी कबाड़ के अंदर आग लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एमआरएल टायर की फैक्ट्री में रात अज्ञात कारण से आग लग गई। यह फैक्ट्री साइड बी औद्योगिक क्षेत्र में है।
दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची। सीएफओ ने बताया कि देर रात से आज सुबह तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी है। रबर और केमिकल होने की वजह से आग रह-रहकर भड़क जाती है। आग पर 80 प्रतिशत काबू पाया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जन- हानि नहीं हुई है। सीएफओ ने बताया कि आसपास की कंपनियों में आग को फैलने से रोका गया है।
वहीं अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय हृदेश कठेरिया ने बताया कि आज सुबह को सूचना मिली कि बहलोलपुर गांव में स्थित झुग्गी बस्ती में सुरेश और मलखान के कबाड़ का गोदाम है। वहां पर अज्ञात कारण से आग लग गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जन हानि की जानकारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि आग में कुछ झुग्गियां भी जल गई हैं।
फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक के साथ गिरफ्तार
दूसरी घटना में ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी दो बाइक व चाकू बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नट की मढैया गोल चक्कर के पास से फरमान पुत्र अखलाक, अरविंद पुत्र सोमवीर व भोले पुत्र मोहर सिंह को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो बाइक बरामद हुई। इन बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। दोनों बदमाशों ने स्वीकार किया कि उक्त बाइक चोरी की है। तलाशी में उनके पास से एक चाकू भी बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियो ने बताया कि वह दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
किशोरी को भगा ले गया
एक अन्य घटना में ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के एक गांव से पड़ोस में रहने वाला युवक नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले विनोद (काल्पनिक नाम) ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बीते 3 अप्रैल की सुबह उनकी (17 वर्षीय) बेटी घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। सुबह के समय परिजन जब सो कर उठे तो उनकी बेटी गायब थी। उन्होंने अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। खोजबीन के दौरान पता चला कि उनकी नाबालिक बेटी को ग्राम मोकादी निवासी हर्षित पुत्र नीरज कुमार शर्मा बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी तथा किशोरी की तलाश की जा रही है। Greater Noida News
जेवर एयरपोर्ट के पास दिखाई दिया अद्भुत नजारा, लड़कियों ने कर दिया कमाल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।