Monday, 13 January 2025

चार बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार, कई अन्य भी धरे गये

Greater Noida News : पुलिस ने अलग-अलग स्थान से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा व…

चार बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार, कई अन्य भी धरे गये

Greater Noida News : पुलिस ने अलग-अलग स्थान से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। थाना बिसरख पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर चार मूर्ति गोलचक्कर की सर्विस रोड से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को हिरासत में लिया। तलाशी में युवक के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम कुलदीप पुत्र बब्बू निवासी ग्राम नवादा बताया। पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि उसने यह तमंचा विजयनगर गाजियाबाद से एक अनजान व्यक्ति से खरीदा था। इसी थाना क्षेत्र की पुलिस ने चार मूर्ति गोल चक्कर के पास से रूपेश पुत्र राजेंद्र को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

युवक के पास से तमंचा व कारतूस बरामद

थाना सेक्टर 24 पुलिस ने गस्त के दौरान सेक्टर-22 सार्वजनिक शौचालय के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी में इसके पास से तमंचा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम राम बहादुर पुत्र नर बहादुर निवासी झुग्गी झोपड़ी सेक्टर 11 बताया। इसी थाना क्षेत्र की पुलिस ने सेक्टर 33 ए गंदे नाले के पास से विशु उर्फ विश्व दास पुत्र कन्हैया निवासी पश्चिम बंगाल को हिरासत में लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा कारतूस बरामद हुआ। पकड़ा गया आरोपी हाल में गिझोड़ गांव में किराए पर रह रहा है।

लुटेरे गैंग के पांच बदमाश दबोचे

थाना दादरी पुलिस ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20 किलो गांजा व बिना नंबर की बलेनो कार बरामद हुई है। थाना दादरी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम घोड़ी बछेड़ा गांव के श्मशान घाट के पास वाले मोड पर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ग्राम घोड़ी बछेड़ा की तरफ से आ रही एक बिना नंबर की बलेनो कार को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर चालक ने कार भगा दी। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा कर घेराबंदी के बाद कार को रुकवा लिया। पुलिस टीम ने कार सवार पंकज, विक्की, अंशु चंदीला, विनय कुमार व नितिन को दबोच लिया। कार की डिक्की की तलाशी लेने पर उसमें से 20 किलो गांजा बरामद हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में अंशुल विनय व नितिन ने बताया कि उन्होंने करीब 10 दिन पहले रामगढ़ अंडरपास के पास शाम के समय बाइक पर आ रहे एक व्यक्ति से 22200 लूट लिए थे। पकड़े गए गांजे के बारे में उन्होंने बताया कि वह उसे सस्ती दरों पर लाकर महंगी दरों पर बेचते हैं। बदमाशों द्वारा कार के कागजात ना दिखाए जाने पर उसे भी सीज कर दिया गया।

तमंचे के साथ पकड़ा

नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी की बाइक तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गस्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि डीएलएफ की तरफ से झुग्गी की ओर जाने वाले रास्ते पर झाड़ियों के पास मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति खड़ा हुआ है। इसके पास अवैध असलाह है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। तलाशी में इसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम हनी सिंघवार पुत्र रणधीर सिंह बताया। हनी ने बताया कि उससे बरामद सुपर स्प्लेंडर बाइक चोरी की है। उसने यह बाइक सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन से एक व्यक्ति से ली थी। पुलिस से बचने के लिए वह बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहा था। चोरी की बाइक से वह आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। Greater Noida News

जलवायु विहार में चोरी करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, सामान बरामद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post