Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में सड़क हादसों का सिलसिला बढता ही जा रहा है। आए दिन ग्रटेर नोएडा की सड़कों पर कोई न कोई भीषण हादसे देखने को मिलती ही रहता है। इसी कड़ी में एक और हादसे की खबर सामने आई है। जहां ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर खड़े ट्रक में कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर से ट्रौला के अंदर कार घुसी गई। हादसे के दौरान कार में एक युवक, महिला और बच्चे सवार थे।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रेटर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची और कार के अंदर फंसे घायलों को निकाला गया। इस दौरान ग्रेटर नोएडा पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें ये मामला ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे दादरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
Greater Noida News
नोएडा में फिर दिखा कार का कहर, बाइक सवार छात्र को मारी टक्कर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।