Friday, 21 March 2025

इन रास्तों पर जाते ही थम जाएगी रफ्तार, एक बार पढ़ लें 25 दिन का ट्रैफिक डायवर्जन

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया…

इन रास्तों पर जाते ही थम जाएगी रफ्तार, एक बार पढ़ लें 25 दिन का ट्रैफिक डायवर्जन

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, दिल्ली मेट्रो के निर्माण कार्य के कारण रिंग रोड पर विकासपुरी (भेरा) से रोहिणी कैरिजवे तक अगले 25 दिनों तक ट्रैफिक डायवर्ट रहने वाला है। इस डायवर्जन के कारण ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बारे में एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

ये सड़कें हो सकती हैं प्रभावित

इस डायवर्जन के कारण नजफगढ़, रोहिणी, पंजाबी बाग, मंगोलपुरी फ्लाईओवर समेत कई प्रमुख सड़कें प्रभावित हो सकती हैं। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे रिंग रोड के इस हिस्से से यात्रा करने से बचें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।

ट्रैफिक पुलिस का लोगों ने सुझाव

1. ज्वालाहेड़ी बाजार से नांगलोई जाने वाले यात्री भैरा (विकासपुरी) से बाएं मुड़कर चौधरी प्रेम सुख मार्ग से साईं राम मंदिर होते हुए एनएस रोड या ज्वालापुरी 60 फीट रोड से होकर रोहतक रोड तक जा सकते हैं। या फिर वे भेरा से बाएं मुड़कर आउटर रिंग रोड के रास्ते केशोपुर नाला से यूटर्न लेकर विकासपुरी फ्लाईओवर के जरिए अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं।

2. विकासपुरी से नांगलोई या न्यू रोहतक रोड जाने वाले यात्री भैरा एनक्लेव से बाईं ओर स्लिप रोड से कैप्टन कुमूद कुमार मार्ग पर जाकर साईं राम मंदिर से दाहिने मुड़ते हुए संत दुर्बलनाथ मार्ग से उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकते हैं और फिर वहां से न्यू रोहतक रोड की ओर बढ़ सकते हैं।

ट्रैफिक डायवर्जन का रखें ध्यान

अगर आप दिल्ली के आउटर रिंग रोड से यात्रा कर रहे हैं, तो ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार अपनी यात्रा का प्लान करें। जितना हो सके उस रूट से बचने की कोशिश करें जहां निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इससे जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा और यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। Greater Noida News

जानिए क्या है DTC और पुलिस का नया प्लान? जिससे जाम की समस्या होगी कम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post