Friday, 8 November 2024

लोन लेना है तो हो जाएं सावधान, उठाना पड़ सकता है ये बड़ा नुकसान

Greater Noida News : अगर आप भी किसी लोन लेते है तो सावधान हो जाएं। अगर लोन चुकाने में देरी…

लोन लेना है तो हो जाएं सावधान, उठाना पड़ सकता है ये बड़ा नुकसान

Greater Noida News : अगर आप भी किसी लोन लेते है तो सावधान हो जाएं। अगर लोन चुकाने में देरी हुई तो आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूल में मिल सकती है। लोन की वसूली के लिए रिकवरी एजेंट आपकी और आपके परिवार की तस्वीरों को मर्फ कर उन्हें वायरल कर आपकी छवि को खराब कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक भाई को लेना महंगा पड़ गया। दरअसल लोन की किस्त न चुकाने पर युवक की बहन की मर्फ तस्वीरों को वायरल कर उसे ब्लैकमेल किया गया।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दे कि ग्रेटर नोएडा में रहने वाली सलोनी (काल्पनिक नाम) ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि 4 जुलाई की दोपहर उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक अनजान नंबर से उसकी मॉर्फ्ड तस्वीर सेंड की गई। इसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा गया कि उसकी यह असली तस्वीर है उसके कॉन्टैक्ट लिस्ट के सभी लोगों के पास भेज दी जाएगी। उसने जब मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया तो उक्त नंबर से कॉल आनी शुरू हो गई। उसके फोन उठाने पर अनजान युवक ने उसके साथ गंदी बातें करनी शुरू कर दी और धमकी दी कि वह उसके मर्फ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। कॉल करने वाले ने बताया कि उसके भाई ने एप लोन से लोन लिया है और उसकी किस्त नहीं दी है। अगर 10500 का भुगतान नहीं किया गया तो उसके अश्लील तस्वीरें उसके कॉन्टेक्ट लिस्ट के सभी लोगों को भेज दिए जाएंगे। उसके कॉल काटने के बाद उक्त व्यक्ति ने उसके भाई की प्रोफाइल तस्वीरों को उसके व्हाट्सएप पर भेजना शुरू कर दिया।

बहन की तस्वीरें कर दी वायरल

उसने जब कोई जवाब नहीं दिया तो उक्त व्यक्ति ने उसकी मर्फ की गई तस्वीर को अपने प्रोफाइल पिक्चर के रूप में डीपी पर लगा दिया और मैसेज किया कि अब उसकी इस फोटो को सारा इंडिया देखेगा। इसके बाद उसने मैसेज कर 10500 की राशि मांगी और पैसे मिलने पर डीपी हटाने की बात कही। सलोनी के मुताबिक उसने जब अपने भाई से इस बारे में बात की तो उसने बताया कि किसी व्यक्ति ने उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की है और उससे भी पैसों की मांग की जा रही है। सलोनी ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस और साइबर सेल से की। पीडि़ता की शिकायत पर थाना बीटा-2 पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फोन नंबर के आधार पर उक्त व्यक्ति की तलाश कर रही है।

सड़क हादसे में घायल लोगों ने तोड़ा दम, आरोपी फरार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post