Sunday, 22 December 2024

ग्रेटर नोएडा में शातिर चोर नहीं आ रहे बाज, मारपीट कर लूटा सारा सामान

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। चोरों के…

ग्रेटर नोएडा में शातिर चोर नहीं आ रहे बाज, मारपीट कर लूटा सारा सामान

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। चोरों के हौसले इतने बुंलद है कि वह खुलेआम चोरियां कर रहे है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के ग्राम रामपुर फतेहपुर का है, जहां चार युवकों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उस से सोने की चेन, मोबाइल फोन व 20 हजार रुपए लूट लिएष इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

चोरों ने फोन पर मारा झपट्टा Greater Noida News

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रामपुर फतेहपुर निवासी राहुल शर्मा ने बताया कि वह 21 जुलाई को अपने घर से घेर पर जा रहा था। रास्ते में अजय प्रधान के घर के पास उसे गांव के ही पुष्पेंद्र कसाना,धर्मी, भगती कसाना व हरेंद्र आदि ने उसके आगे कार खड़ी कर उसे रोक लिया। शराब के नशे में धुत्त इन लोगों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। उसने जब गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान चारों ने उस से सोने की चेन, मोबाइल फोन और 20 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित के मुताबिक यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराई गई सीसीटीवी फुटेज की जांच और आरोपियों की तलाश की जा रही है। Greater Noida News 

ग्रेटर नोएडा में युवकों ने दलित युवती के साथ किया दुर्व्यवहार, मामला दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post