Saturday, 28 December 2024

Greater Noida News : भीड़भाड़ वाले सेक्टर में चाकूबाजी, दो घायल

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर अल्फा-2 में बाइक सवार ने कार में…

Greater Noida News : भीड़भाड़ वाले सेक्टर में चाकूबाजी, दो घायल

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर अल्फा-2 में बाइक सवार ने कार में टक्कर मार दी। कार चालक द्वारा विरोध करने पर बाइक सवारों ने मारपीट कर दो लोगों को चाकू मार कर घायल कर दिया। भीड़भाड़ वाले सेक्टर में हुई इस वारदात से अफरा-तफरी मच गई। दोनों घायलों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती

ग्रेटर नोएडा के स्वर्ण नगरी निवासी धर्मपाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी, साले सनी व उसके दोस्त प्रिंस अपनी कार से सेक्टर अल्फा दो की तरफ आ रहे थे। वह जैसे ही सेक्टर अल्फा-2 के चौराहे पर पहुंचे तो पीछे से तेज गति में आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने उनकी कार में टक्कर मार दी। उन्होंने जब इस बात का विरोध किया तो बाइक सवार अपनी गलती मानने के बजाय उल्टा उनसे ही लडऩे झगडऩे लगे। धर्मपाल के मुताबिक इस दौरान उनके भाई ललित भी मौके पर आ गया। इस दौरान बाइक सवार एक युवक ने चाकू निकालकर उनके साले सनी व भाई ललित पर वार कर दिया।

Greater Noida News :

बाइक सवार के हमले में सनी के गले तथा ललित के पेट में चाकू लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल सनी व ललित को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रेटर नोएडा के व्यस्ततम सेक्टर में हुई चाकूबाजी की घटना से वहां अफरा तफरी मच गई। लोगों का कहना है कि आए दिन इस सेक्टर में असामाजिक तत्व मारपीट व हंगामा करते रहते हैं। पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

नोएडा में लगा देश भर की लखपति महिलाओं का अनोखा मेला, नाम है सरस मेला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post