Greater Noida News : थाना बीटा 2 क्षेत्र में दो स्कूटी की टक्कर में एक व्यक्ति का हाथ टूट गया। घायल का आरोप है कि स्कूटी को नाबालिक किशोर चला रहा था। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 32 में रहने वाले राजन गुप्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह स्वर्ण नगरी स्थित एमएसएक्स मॉल में नौकरी करता है। 20 मार्च की रात्रि को वह अपनी स्कूटी से घर की तरफ जा रहा था। सोसायटी के सामने पहुंचते ही तेज रफ्तार में आ रही एक्टिवा स्कूटी के चालक ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और वह घायल हो गया। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए जिन्होंने स्कूटी सवार किशोर को पकड़ लिया। उसने फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के मुताबिक जांच में पता चला कि उसके बाएं हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। 21 मार्च को अस्पताल में उसका आॅपरेशन किया गया। 5 दिन अस्पताल में रहने के बाद वह डिस्चार्ज होकर घर आया तो पता चला कि पुलिस ने उसके मामले में कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की है और ना ही कोई एफआईआर दर्ज की है। राजन गुप्ता के मुताबिक स्कूटी को नाबालिक किशोर चला रहा था। पीड़ित का आरोप है कि एक्सीडेंट होने के बाद से उसकी पत्नी व उसके पास अनजान नंबरों से धमकी भरी कॉल आ रही है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
आफिस में घुसकर मारपीट
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो क्षेत्र के ओमिक्रोन दो में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ महिला सहित दो लोगों ने मारपीट की। पीड़ित ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ओमिक्रोन दो में रहने वाले जीतू चौधरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 6 अप्रैल को अपने आॅफिस में बैठा हुआ था। दोपहर के करीब 12 बजे उसके आॅफिस में अवनीश भाटी, देवेश चौहान एक महिला के साथ आए। इन लोगों ने उन्हें आॅफिस से बाहर निकलने को कहा। उसने जब आॅफिस से बाहर आने के लिए मना कर दिया तो अवनीश भाटी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान आॅफिस में मौजूद स्टाफ के लोगों ने बीच बचाव कर उसे किसी तरह इन लोगों के चंगुल से बचाया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है। Greater Noida News
ईंट मारकर अधिवक्ता का सिर फोड़ा
ग्रेटर नोएडा में रास्ते में बाइक खड़ी कर रास्ता अवरुद्ध करने वाले युवकों से बाइक हटाने के लिए कहना एक अधिवक्ता को खासा महंगा पड़ा। युवकों ने अधिवक्ता के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और ईंट मारकर सिर फाड़ दिया। अधिवक्ता ने एक नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दादरी तहसील के पास रहने वाले अधिवक्ता भूपेंद्र भाटी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने घर से तहसील स्थित कार्यालय आ रहा था। जब वह सब रजिस्ट्रार कार्यालय दादरी के गेट के पास पहुंचा तो वहां ग्राम कच्चेड़ा वारसाबाद के कुछ युवक रास्ते में बाइक खड़ी कर शोर मचा रहे थे। उसने जब युवकों से बाइक हटाने को कहा तो दिनेश व उसके चचेरे भाइयों ने गाली गलौज शुरू कर दी। उसने जब गाली गलौज का विरोध किया तो दिनेश व उसके चचेरे भाइयों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दिनेश ने ईट उठाकर उसके सिर में मार दी जिससे उसे गंभीर चोटें आई। अधिवक्ता भूपेंद्र भाटी के मुताबिक मौके पर मौजूद अमित भड़ाना एडवोकेट व रिजवान एडवोकेट ने उसे युवकों के चंगुल से बचाया। लोगों को इक_ा होता देखकर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। Greater Noida News
राहुल ने बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में लिया भाग
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।