Greater Noida News : सर्किल रेट को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर सर्वे करवाया है। जिला प्रशासन ने सर्वे के बाद सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों की रिपोर्ट तैयार कर ली है, लेकिन तीनों प्राधिकरण उस पर अपनी रिपोर्ट देने में हीलाहवाली कर रहे हैं और अपनी रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री भी सर्किल रेट बढ़ाने पर सहमत हैं। दिल्ली में हुई बैठक में जिलाधिकारी के प्रस्तुतिकरण से संतुष्ट दिखे थे। हालांकि प्रशासन का कहना है कि जल्द ही सर्किल रेट की नई दरों पर फैसला लेकर इसे लागू किया जाएगा।
सर्किल रेट की दरों में काफी समय से नहीं हुआ बदलाव
हालांकि प्रशासन ने कई बार कोशिश की, लेकिन तीनों प्राधिकरण का साथ नहीं मिला। पता नहीं क्यों प्राधिकरण सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर काफी हीलाहवाली करता रहता है। इस मामले में तीनों प्राधिकरण सर्किल रेट को बढ़ाने को लेकर सीरियस नहीं हैं। गौतमबुद्ध नगर में सर्किल रेट की दरों में 8 अगस्त, 2019 को आखिरी बार बदलाव हुआ था। तब से लेकर अब तक सर्किल रेट की दरों में बदलाव नहीं किया गया है। जबकि बाजार में संपत्ति अधिक कीमत पर बिक रही हैं।
एक बार फिर सर्किल रेट की दरों में बदलाव करने का प्रस्ताव
अब एक बार फिर प्रशासन ने सर्किल रेट की दरों में बदलाव करने का प्रस्ताव तैयार किया है। अलग-अलग श्रेणी की जमीनों के सर्किल रेट में 15 से 50 प्रतिशत तक का इजाफा करने की तैयारी है, लेकिन इस बार भी तीनों प्राधिकरण अपनी रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। बीच में प्रशासन ने बिना रिपोर्ट के सर्किल रेट लागू करने की तैयारी की थी, लेकिन जिलाधिकारी ने फिर से रिपोर्ट मांग ली। इस संबंध में जिलाधिकारी, मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 6 सर्किल रेट बढ़ने पर जल्द फैसला होगा। इस संबंध में शासन को भी अवगत कराया गया है। इस माह के आखिरी तक सर्किल रेट पर निर्णय ले लिया जाएगा। Greater Noida News
सर्किल रेट बढ़ाने की दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश
वहीं हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में बैठक की थी। जहां जिलाधिकारी ने प्रस्तुतिकरण दिया। बताया जा रहा है कि प्रस्तुतिकरण से सीएम संतुष्ट दिखे और सर्किल रेट बढ़ाने की दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रशासन एक बार फिर तीनों प्राधिकरण की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन ने सर्वे के बाद सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों की रिपोर्ट तैयार कर ली है, लेकिन तीनों प्राधिकरण उस पर अपनी रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री भी सर्किल रेट बढ़ाने पर सहमत हैं। दिल्ली में हुई बैठक में जिलाधिकारी के प्रस्तुतिकरण से संतुष्ट दिखे थे। हालांकि प्रशासन का कहना है कि जल्द ही सर्किल रेट की नई दरों पर फैसला लेकर लागू किया जाएगा।
योगी ने कहा-वक्फ के नाम पर कब्जाई सारी जमीन वापस लेंगे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।