Greater Noida News : तीन दिन पहले ग्रेटर नोएडा के बिरौंडा गांव में सुलभ शौचालय की छत पर मिले युवक के शव के मामले में नया मोड़ आ गया है। सुलभ शौचालय बनाने वाले ठेकेदार ने मृतक की पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं युवक की मौत के बाद से ही उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों को लेकर फरार हो गई है।
Greater Noida News
कैसे हुई थी केयरटेकर की हत्या
सत्येंद्र कुमार शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके द्वारा बिरौंडा गांव में सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया था। निर्माण होने के बाद यह शौचालय आरडब्लूए को हैंडोवर नहीं किया गया था। इस कारण यहां से टंकी वह फिटिंग का सामान चोरी हो रहा था। महेश कुमार के मुताबिक उसने अपने यहां काम करने वाले ग्राम मुस्करा तहसील व जिला हमीरपुर निवासी महेश कुमार को शौचालय की देखरेख की जिम्मेदारी देते हुए उसे ऊपर बना कमरा दे दिया।
पत्नी पर हत्या का आरोप
इस कमरे में महेश कुमार अपनी पत्नी पूजा व तीन बच्चों के साथ रह रहा था। 1 जुलाई को महेश मृत अवस्था में शौचालय की छत पर पड़ा हुआ मिला उसके नाक से खून बह रहाथा। मौके से उसकी पत्नी बच्चों के साथ लापता थी। स्वतंत्र कुमार शर्मा ने आशंका जताई है कि महेश कुमार की पत्नी पूजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है। हत्या करने के बाद वह तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि स्वतंत्र कुमार शर्मा की शिकायत पर मृतक की पत्नी पूजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा। Greater Noida News
बड़ी खबर : हाथरस कांड में मुख्य आयोजक देव प्रकाश पर एक लाख का इनाम घोषित
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो कर