Greater Noida News : आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रधान सुशील नागर का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नागर ने ऐलान किया कि 11 सितंबर को पार्टी द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले महाआंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले में जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी।
जन जागरण यात्रा के दौरान जिले की तीनों विधानसभाओं में 2 दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, गरीब, मजदूर और किसान रामलीला मैदान में पहुंचकर महाआंदोलन के दौरान होने वाली “संविधान लीला” के साक्षी बनेंगे। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में आजाद समाज पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रधान सुशील नागर ने मीडियो को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार दलितों, वंचितों, पिछड़ों और किसान मजदूर का शोषण कर रही है।
ऐसे में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने 11 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महाआंदोलन का ऐलान किया है। जिसे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के द्वारा “संविधान लीला” का नाम दिया गया है। जिसके तहत देश में जातिवार जनगणना, क्रीमीलेयर सिस्सटम बंद करने, वंचित जातियों को ईडब्लूएस की तरह अलग 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने समेत निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था किए जाने की मांग केंद्र की सरकार के सामने रखी जाएगी। इतना ही नहीं असपा का यह आंदोलन जब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र की भाजपा सरकार को झुका नहीं दिया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने कि जिले के किसान भी प्रदेश की भाजपा सरकार अजिज आ चुके हैं। यही वजह है कि जिले में जगह जगह किसानों के आंदोलन चल रहे हैं। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ता दिखाई पड़ रहा है। लेकिन आजाद समाज पार्टी जिले के किसानों, मजदूरों और भूमिहीनों के दर्द को समझती है। आने वाले दिनों में आजाद समाज पार्टी जिले के किसानों के साथ साथ भूमिहीनों के लिए आवास एवं रोजगार की लड़ाई को प्रमुखता से लड़ने का काम करेगी। जिसके लिए जल्द ही योजना बनाकर ऐलान किया जाएगा।
इस अवसर पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष तालिब चौधरी ने कहा कि 11 सितंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में संविधान लीला के दौरान सरकार की आरक्षण समाप्त करने की मंशा पर प्रहार किया जाएगा। किसी भी हाल में सरकार द्वारा संविधान से छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव कपिल आजाद, प्रदेश के फ्रंटल अध्यक्ष अमित गुर्जर, पश्चिम के प्रभारी निजाम चौधरी, अमित कसाना, पर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र आजाद, हीरा गौतम आदि लोग मौजूद थे। Greater Noida News
कलयुगी भाई : मामूली विवाद ने किया रिश्तों का कत्ल, पसरा मातम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।