Greater Noida News : देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों का बोझ कम करने के लिए एनसीआर में एक नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Airport) बनाने का काम जोरों से चल रहा है। इस एयरपोर्ट के खुलने का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं लेकिन हाल ही में इस एयरपोर्ट से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है।
एयर इंडिया ने दिया बड़ा झटका
एयर इंडिया ने घोषणा की है कि वह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Airport) से अपनी उड़ानों का संचालन नहीं करेगी। इस बात का खुलासा The Hindu Businessline की रिपोर्ट में किया गया है, जिसमें कहा गया कि एयर इंडिया फिलहाल केवल दिल्ली से अपनी फ्लाइट्स जारी रखेगी। हालांकि, एयर इंडिया का साधारण ब्रांड एयर इंडिया एक्सप्रेस नोएडा के Jewar Airport और हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट्स की सेवाएं देगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि एयर इंडिया का मुख्य ध्यान दिल्ली हब पर यातायात बढ़ाने पर रहेगा। जून में जब नोएडा एयरपोर्ट खुलने के बाद वहां से उड़ानें शुरू नहीं होंगी, तो एयर इंडिया अपना ध्यान नए रूट खोलने और शेड्यूल में बदलाव करके दिल्ली से यात्री संख्या बढ़ाने पर केंद्रित करेगी।
शुरू हो सकती है घरेलू उड़ानें
पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15 से 31 मई के बीच घरेलू उड़ानें शुरू हो सकती हैं। इसके अलावा, इंटरनेशनल उड़ानें जून महीने से शुरू हो सकती हैं। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि Jewar Airport को अभी तक एयरोड्रम लाइसेंस नहीं मिला है, लेकिन डीजीसीए (DGCA) से उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल के अंत तक लाइसेंस मिल सकता है, ताकि मई से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू किया जा सके। फिलहाल, इस मामले में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और यात्रियों को अब भी इस एयरपोर्ट के उद्घाटन और इसके संचालन शुरू होने का इंतजार है।
जेवर एयरपोर्ट के पास नवरात्रि पर आयेगी आवासीय भूखंड योजना
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।