Thursday, 10 April 2025

ग्रेनो में 21 सेक्टरों की पाइपलाइन होंगी दुरुस्त, सुविधाएं बढ़ेंगी

Greater Noida News : पानी की समस्या को दूर करने और उसके रखरखाव के लिए प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है। अब…

ग्रेनो में 21 सेक्टरों की पाइपलाइन होंगी दुरुस्त, सुविधाएं बढ़ेंगी

Greater Noida News : पानी की समस्या को दूर करने और उसके रखरखाव के लिए प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है। अब ग्रेनो वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 में पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। ताकि आसपास के स्कूल-कॉलेजों सहित अन्य भूखंडों में पानी की आपूर्ति की जा सके। साथ ही ग्रेटर नोएडा के 21 सेक्टरों की पाइप लाइन को भी दुरुस्त किया जाएगा। जिससे लीकेज व पाइपलाइन फटने की समस्या दूर होगी। इस काम पर प्राधिकरण करीब 13 करोड़ रुपये खर्च करेगा। ग्रेनो प्राधिकरण ने एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू की है।

सेक्टरों से आए दिन पाइपलाइन में समस्या की आ रही शिकायत

ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में प्राधिकरण पानी की आपूर्ति कर रहा है, लेकिन आए दिन पाइपलाइन फटने व लीकेज की समस्या आ रही है। जिससे सेक्टरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो जाती है। निवासियों की परेशानी हो देखकर प्राधिकरण ने पाइपलाइन को दुरुस्त कराने का फैसला लिया है। इनमें ईटा-1, 2, जीटा-1, ओमीक्रॉन-1, 1ए, 2, 3, ज्यू-1, 2, 3, सेक्टर-32 व 33, पाई-1 व 2, सेक्टर 36, 37, सिग्मा-1, 2, 3, 4 व स्वर्णनगरी समेत 21 सेक्टर शामिल हैं। इस काम के लिए एक कंपनी का चयन किया जाएगा। इस काम पर करीब 5.50 करोड़ खर्च होंगे। एक माह में कंपनी का चयन कर लिया जाएगा। कंपनी तीन वर्ष तक देखरेख भी करेगी। वहीं, ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर नॉलेज पार्क-5 में अब तक पानी की पाइप लाइन नहीं है। पाइपलाइन बिछाने पर 7.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

नो कार लेन बनाने का काम जारी

शहर का कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर-18 मार्केट में नो कार लेन बनाने का काम जारी है। यहां पर जी ब्लॉक और तिकोना पार्क के बीच की सड़क वाहनों के लिए बंद कर दी गई है। इसी सड़क पर निर्माण कार्य और सुंदरीकरण होना है। सड़क का ट्रैफिक आगे और पीछे के रास्तों पर डायवर्ट कर दिया गया है। अब तिकोना पार्क के सामने गली नंबर-17 के नाम से जानी जाने वाली इस सड़क पर वाहनों का आवागमन नहीं होगा। सड़क को नो-कार लेन बनाने के साथ तिकोना पार्क के पास एंफीथियेटर व वाटर वॉल बनाने व पार्क के चारों तरफ के रास्तों को संवारने समेत कई काम करवाए जाएंगे। परियोजना की लागत 6 करोड़ 92 लाख रुपये अनुमानित है। प्राधिकरण का दावा है कि दो महीने में यह परियोजना पूरी हो जाएगी।

लोगों के वक्त गुजारने के लिए लगेंगी बेंच

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि परियोजना का मुख्य उ‌द्देश्य वाहनों की भीड़ से अलग, ऐसा ठिकाना बनाना है जहां लोग कुछ देर बैठकर वक्त गुजार सकें। इसके लिए इस सड़क के दोनों तरफ बोलार्ड लगवाए जाएंगे, जिससे कि दो और चार पहिया वाहन इस हिस्से में न पहुंच पाएं। नए सिरे से सड़क और सामने के फुटपाथ को डिजाइन किया जाएगा। मार्केट के बरामदे से लेकर तिकोना पार्क के बीच 60 से ज्यादा बेंच, फ्लावर बेड, स्कल्पचर बनवाए जाएंगे। इसके साथ ही कुछ कियोस्क भी बनेंगे। एक छोटा एफीथिएटर भी शामिल है। Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा में लगाई गई भगवान श्रीकृष्ण की सबसे ऊंची मूर्ति, सांसद हेमा मालिनी ने किया अनावरण

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post