Greater Noida news : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरे आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को पुलिस ने लंगड़ा कर दिया है। पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से अवैध असलाह सहित लूटी गई दो चैन और स्कूटी बरामद हुई है।
Greater Noida news
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस टीम के साथ अजनारा गोल चक्कर पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने एक मूर्ति गोल चक्कर की तरफ से स्कूटी पर आ रहे दो युवकों को रूकने का इशारा किया। पुलिस कर्मियों को देखकर स्कूटी सवार बदमाशों ने स्कूटी वापस मोड़ ली, और भागने लगे। पुलिस टीम ने दोनों युवकों का पीछा किया। तेज गति में स्कूटी होने के कारण चालक नियंत्रण का बिगड़ गया, और स्कूटी फिसल गई। जमीन पर गिरते ही स्कूटी सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी।
तंमचे और लूट की चेन बरामद
पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से तमंचे व कारतूस बरामद हुए। एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदामाशों ने अपने नाम शहबाज उर्फ पोली पुत्र अब्दुल और अमन उर्फ रवि पुत्र संजीव बताए। दोनों बदमाशों ने बीते दिनों पंचशील ग्रीन और एग्जॉटिका ड्रीम विले सोसायटी के पास से दो युवकों से सोने की चेन लूट ली थी।
लूट की कई घटनाओं को दिया अंजाम
एडीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया शाहबाज उर्फ पोली नंद नगरी दिल्ली का रहने वाला है, और इस पर 29 मुकदमे दर्ज हैं, वहीं अमन पर भी आठ मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली और गाजियाबाद से लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। पकड़े गए दोनों बदमाशो ने लूट के कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
ज्ञानवापी केस : हाईकोर्ट से भी मुस्लिम पक्ष को झटका, तहखाने में जारी रहेगी पूजा
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।