Tuesday, 18 February 2025

चार मंडलों के यात्रियों को नोएडा एयरपोर्ट पहुंचाएगा रोडवेज

Greater Noida News : पश्चिमी यूपी के चार मंडलों के 17 जिलों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी के लिए…

चार मंडलों के यात्रियों को नोएडा एयरपोर्ट पहुंचाएगा रोडवेज

Greater Noida News : पश्चिमी यूपी के चार मंडलों के 17 जिलों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी के लिए रोडवेज निगम ने कवायद शुरू की है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) रूट को अंतिम रूप दे रहा है। 17 जिलों तक एयरपोर्ट से बस संचालन का प्रस्ताव शासन के पास भेजा जाएगा और अनुमोदन के बाद इन रूटों पर बस सेवा शुरू की जाएगी।

पश्चिमी यूपी के 17 जिलों तक बस सेवा की तैयारी

दरअसल, ग्रीनफील्ड नोएडा एयरपोर्ट तक अभी सार्वजनिक परिवहन की सुविधा नहीं है। ऐसे में जिले के तीनों विकास प्राधिकरणों के साथ ही अब रोडवेज निगम ने भी एयरपोर्ट का 150 किलोमीटर के दायरे में आने वाले पश्चिमी यूपी के 17 जिलों तक बस सेवा की तैयारी में है। इसके अलावा, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में भी अंतरराज्यीय बस सेवा का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। फिलहाल मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ व आगरा मंडल के जिले को इससे जोड़ने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

25 रुटों पर ई-बसों के संचालन की योजना

यहां बता दें कि सिटी सेवा के तहत नोएडा, ग्रेनो व यमुना प्राधिकरण ने 25 रुटों पर ई-बसों के संचालन की योजना बनाई है। इन सभी 25 रूटों पर दौड़ने के लिए 500 ई बसें सीसी कैमरे, जीपीएस ट्रैकर और एयर कंडिशन समेत सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस रहेगी। सीट गुणवत्ता अन्य बसों की तुलना में काफी आरामदायक होगी। हाई रेजोल्यूशन कैमरे की देखरेख में यात्री बसों में सफर कर सकेंगे। ई बसों में पॉवर ब्रेक, इमरजेंसी किट व बटन समेत सभी प्रकार की सुविधा को विकसित किया जाएगा।

इन शहरों तक बस सेवा की योजना

एयरपोर्ट से सहारनपुर के मंडल मुख्यालय के अलावा शामली व मुजफ्फरनगर तक बस सेवा की योजना है। ऐसे ही मेरठ मंडल मुख्यालय, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा एवं मैनपुरी तक बसें संचालित करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, फरीदाबाद, पलवल, मेवात (नूंह), भिवानी, महेंद्रगढ़ तक भी बसें चलाई जा सकती हैं। शैलेंद्र भाटिया, ओएसडी, यमुना प्राधिकरण ने बताया कि पश्चिमी यूपी के चार मंडलों के 17 जिलों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कनेक्टविटी के लिए रोडवेज निगम ने भी कवायद शुरू की है। बस संचालन का प्रस्ताव शासन के पास भेजा जाएगा और अनुमोदन के बाद इन रूटों पर बस सेवा शुरू की जाएगी। Greater Noida News

केजरीवाल के जहर वाले बयान पर मोदी का हमला, मैं भी यमुना का पानी पीता हूं

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post