Saturday, 29 June 2024

जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा सबसे बड़ा एक्सपो सेंटर

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के बगल में जल्द ही एशिया का…

जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा सबसे बड़ा एक्सपो सेंटर

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के बगल में जल्द ही एशिया का सबसे बड़ा Expo Mart बनेगा। जेवर एयरपोर्ट के पास एक्सपोमार्ट 200 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट के पास बनने वाला Exhibition, Convention & MICE Project के प्रस्ताव पर यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने अपनी मोहर लगा दी है।
ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर बनाया जाएगा एक्सपो मार्ट बुधवार को हुई यमुना प्राधिकरण की 81वीं बोर्ड बैठक में अनेक प्रस्ताव पास किए गए हैं।

Greater Noida News

इन्हीं प्रस्तावों में जेवर एयरपोर्ट के पास एशिया का सबसे बड़ा एक्सपो सेंटर बनाने का प्रस्ताव भी पास हो गया है। यीडा के CEO डा. अरूणवीर सिंह ने बताया कि इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लि0 द्वारा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एशिया के सबसे बड़े Convention & MICE Project की स्थापना 200 एकड़ भूमि पर की जाएगी। ग्रेटर नोएडा में बने एक्सपो सेंटर एण्ड मार्ट का निर्माण 58 एकड़ भूमि पर किया गया है। जिसमें 18 एकड़ में प्रदर्शनी स्थल, 800 स्थाई शोरूम, 14 मल्टीपरपज हॉल्स, 29 मीटिंग रूम, 4 ओपन एरिया व 4 रेस्टोंरेंट स्थित हैं। यहां पर बॉयर्स लान्ज, Foreign Exchange Outlet तथा Convention cum International Business Facility Centre उपलब्ध है।

यहां हर वर्ष 40 से 50 इंवेंट आयोजित होते हैं। उन्होंने बताया कि जेवर एयरपोर्ट एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी की स्थापना यमुना क्षेत्र में की जा रही है। एयरपोर्ट वर्ष-2024-25 तथा फिल्म सिटी वर्ष-2027 तक संचालित हो जाएगी। एयरपोर्ट व फिल्मसिटी के संचालन से प्राधिकरण के क्षेत्र में औद्योगिक वाणिज्यिक एवं अन्य गतिविधियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार बढ़ेगा। ऐसी स्थिति में बिजनेस कांफ्रेंस व एक्सपो के लिए कन्वेंशन सेंटर की स्थापना किया जाना जरूरी है। सीईओ ने बताया कि इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लि0 के अध्यक्ष के द्वारा जेवर एक्जिीविशन सेंटर की स्थापना के लिए 200 एकड़ की भूमि की मांग की गयी थी जिसे बोर्ड बैठक में पास कर दिया गया है। Greater Noida News

प्रशांत किशोर लिखवा रहे हैं संविधान, राजनीति में सीधी एंट्री

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

Related Post