Tuesday, 19 November 2024

Greater Noida News : कलेक्शन एजेंट ने ही रची थी अपनी लूट की साजिश !

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना सूरजपुर पुलिस ने कलेक्शन एजेंट के साथ लूट घटना का चंद…

Greater Noida News : कलेक्शन एजेंट ने ही रची थी अपनी लूट की साजिश !

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना सूरजपुर पुलिस ने कलेक्शन एजेंट के साथ लूट घटना का चंद घंटे में ही खुलासा कर दिया। कर्जे में डूबे कलेक्शन एजेंट ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने इस मामले में कलेक्शन एजेंट व उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर नगदी बरामद कर ली है।

Greater Noida News :
एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि अमन एक सीमेंट कंपनी का कलेक्शन एजेंट था । बीती शाम उसने पुलिस को सूचना दी कि हथियारबंद बदमाशों ने उससे 190000 की नगदी लूट ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अमन द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची। इस दौरान की गई पूछताछ में अमन लगातार बयान बदलते रहा जिस कारण पुलिस का उस पर शक गहरा गया।

Greater Noida News :

पुलिस ने सर्विलांस का सहारा लिया तो पता चला कि अमन झूठ बोल रहा है। इसके बाद जब अमन से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। अमन ने बताया कि उस पर काफी कर्ज हो गया था। कर्ज से मुक्ति पाने के लिए उसने अपने दोस्तों से सलाह ली तो उन्होंने उसे कंपनी के पैसे गबन करने के लिए कहा। दोस्तों के साथ मिलकर उसने लूट की झूठी कहानी रची और पुलिस को सूचना दे दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अमन व उसके साथी सौरभ अनुज तथा दीपक को गिरफ्तार कर लिया है इस संबंध में सीमेंट एजेंसी के मलिक सुमित चौधरी ने मुकदमा दर्ज कराया है

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Noida News : सांसद डा. महेश शर्मा के प्रयासों से मेट्रो कॉरिडोर ने पकड़ी रफ्तार

Related Post