Greater Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना बिसरख पुलिस ने कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप व कीमती सामान चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी का एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे पकड़े गए
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वाहनों का शीशा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्य आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने हैबतपुर टी प्वाइंट सर्विस रोड के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर दोनों भाग निकले। संदेह के आधार पर पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोचने का प्रयास किया जिस पर बाइक स्लिप होकर गिर गई। मौके का फायदा उठाकर बाइक पर पीछे बैठा युवक भाग निकला जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया।
Greater Noida News in hindi
पकड़ा गया एक आरोपी
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम फिरोज पुत्र अली दराज, निवासी सुदामापुरी जनपद गाजियाबाद बताया। उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए। फिरोज ने अपने फरार साथी का नाम अनीश बताया। इन लोगों ने काफी दिनों से कार का सीसा तोड़कर उसके अंदर रखे हुए सामान को चुराने का तरीका अपनाकर तमाम चोरियां की हैं।
चोरी में शामिल फिरोज और अनीस दोनों सगे भाई
थाना प्रभारी ने बताया कि फिरोज और अनीस दोनों सगे भाई हैं और एक साथ मिलकर भीड़़ वाले इलाकों में सड़क किनारे खड़ी गाडिय़ों का शीशा तोड़कर लैपटॉप व अन्य सामान चोरी करते हैं। आरोपियों के पास से बरामद बाइक भी चोरी की है और यह गाजियाबाद के खोड़ा से चोरी की गई थी।
बड़ी खबर: भाजपा काटेगी कई सांसदों के टिकट, नए चेहरों को मिलेगी सांसदी
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।