Greater Noida News : भगवान किस रूप में और कहां आ जाए इस बात का किसी को पता नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला है। जब सड़क पर एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी, तभी अपनी ड्यूटी पर जा रही नर्स भगवान के रुप में पहुंच गई। ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में ड्यूटी पर जा रही नर्स रेनू और ज्योति ने महिला की सकुशल डिलीवरी करवाकर मां और बच्चे की जान बचाई।
Greater Noida News
मामला ग्रेटर नोएडा के परी चौके के पास का है। जहां प्रसव के लिए अस्पताल जा रही 33 वर्षीय महिला रोशनी ने दोनो नर्स की मदद से नोएडा परी चौक पर सड़क पर एक बच्चे को जन्म दिया। महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रही नर्स उसकी मदद के लिए दौड़ीं। राहगीरों की मदद से दोनों नर्स ने महिला का प्रसव कराया। दोनों स्वस्थ हैं जल्द ही दोनों को छुट्टी मिल जाएगी।
दो नर्स ने कराई सुरक्षित डिलीवरी
प्रसव कराने वाली नर्स रेनू ने कहा कि रोशनी एक ऑटो-रिक्शा में थी। हमने भीड़ देखी और महसूस किया कि रोशनी को अस्पताल ले जाने का समय नहीं है। ग्रेटर नोएडा अस्पताल में काम करने वाली नर्स रेनू ने कहा कि मैंने ज्योति को फोन किया, जो उस समय काम पर जा रही थी। हमने मौके पर जमा भीड़ को बताया कि हम नर्स हैं। हमें एक शॉल मिला और एक अन्य महिला एवं एक राहगीर की मदद से हमने रोशनी को उसके बच्चे को जन्म देने में मदद की। नवजात लड़के को जैकेट में लपेटकर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने कहा कि मां और बेटा ठीक हैं।
महिला के पति ने जताया आभार
महिला के पति प्रशांत का कहना है कि मंगलवार सुबह लेबर पेन शुरू होने पर उसी अस्पताल में महिला का उसे लेकर जा रहा था। मैं वहां सबसे मदद मांगता रहा था, लेकिन कोई आगे नहीं आया। नर्स रेनू और ज्योति ने जो किया है, इसका अहसान मैं कभी नहीं उतार सकता हूं।
दोनों नर्स को किया जाएगा पुरस्कृत
शारदा अस्पताल के जनसंपर्क निदेशक डॉ. अजीत कुमार ने कहा कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। शारदा अस्पताल के डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि इस मानवीय कार्य के लिए दोनों नर्स को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बता कि रोशनी का इलाज कासना के एक अस्पताल में किया जा रहा था, लेकिन उसे सी-सेक्शन डिलीवरी कराने के लिए कहा गया। सुबह उसे प्रसव पीड़ा हुई। वह अस्पताल के रास्ते में सड़क पर गिर गई। लुक्सर की रहने वाली रोशनी ने कहा कि वह नर्सों की मदद के लिए उनकी आभारी हैं।
बागी विधायकों को लेकर फूटा डिंपल यादव का गुस्सा, कहा- ‘वे लोग समय के चक्र का इंतजार करें’
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।