Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के निंबस आवासीय फ्लैट के सामने रॉन्ग साइड आ रहे ट्रैक्टर चालक ने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
घर जा रहा था मृतक
सुत्याना गांव का निवासी ललित पाल अपने दोस्त की कार से यमुना एक्सप्रेसवे से होता हुआ अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह निंबस आवासीय प्लेटों के पास पहुंचा तो रॉन्ग साइड आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उसकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई और ललित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर स्थिति में ललित पाल को अस्पताल ले जाएगा लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस संबंध में मृतक के पिता चरण सिंह ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। Greater Noida News
DND टोल की जीत पर नवाब सिंह नागर सभी संगठनों का जताया आभार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।