Friday, 22 November 2024

UP International Trade Show ने छुट्टी का मजा किया दोगुना, चटोरों को भाया विभिन्न राज्यों का जायका

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024…

UP International Trade Show ने छुट्टी का मजा किया दोगुना, चटोरों को भाया विभिन्न राज्यों का जायका

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 (UP International Trade Show 2024) में लोगों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश के इस कारोबार मेले में शाही लोगों से लेकर युवा तक की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जहां हर दिन यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से नई-नई झलकियां देखने को मिल रही है वहीं लोगों द्वारा इस मेले से विभिन्न जिलों के जायके का भी स्वाद चखा जा रहा है। शनिवार को इस मेले में लोगों की भीड़ देखते ही कारोबारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

 

कढ़ाई-बुनाई का सामान खींच रहा लोगों का ध्यान

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का हिस्सा बन रहे लोगों में हस्तशिल्प, टेक्नोलॉजी, कृषि उत्पाद, वस्त्र और खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उत्पादों को देखने के प्रति खास क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं, जैविक कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। जैविक फसल उत्पादों की प्रदर्शनी में फलों, सब्जियों और अनाजों की एक विस्तृत श्रृंखला लगाई गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पारंपरिक हस्तशिल्प, जैसे-मिट्टी के बर्तन, बुनाई और कढ़ाई के सामान भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। खाद्य एवं पेय उत्पादों का पवेलियन भी इस शो का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों, मसालों और स्थानीय व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया है, जिसके अंतर्गत इस पवेलियन में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों को प्रदर्शित किया गया है, जो दर्शकों को उनकी संस्कृति से जोड़ने का काम कर रहा है।

 

ट्रेड शो यूपी सरकार की अच्छी पहल

यूपी ट्रेड में प्रदर्शनी लगा रहे लोगों का कहना है कि, यह प्रदेश सरकार की बहुत अच्‍छी पहल है, क्योंकि इसकी वजह से ही उनके जैसे छोटे व्यापारियों को बड़ा मंच मिला है, जहां उनके उत्पादों को विश्‍व स्‍तर पर एक्‍सपोजर मिल रहा है। उनका कहना है कि हमें नए ग्राहकों से मिलने और अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक अद्भुत अवसर मिल रहा है, जो उन्हें अत्यंत ही सुखद अनुभव दे रहा है, और हमारा व्यापार आर्थिक दृष्टि से मजबूती प्रदान करेगा। कई एग्जीबिटर्स के अनुसार उनको विदेशों से उनके उत्पादों के लिए डिमांड आई है।

विदेशी बॉयर्स हो रहे इम्प्रेस

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 ने देश के लोगों को तो काफी आकर्षित किया ही है लेकिन विदेशी बायर्स को भी काफी इंप्रेस किया है। चाहे ओडीओपी हो, एमएसएमई या फिर अन्य तरह के उत्पाद हों, उनको विदेशी बॉयर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अधिकांश एक्जीबिटर्स को ऑस्ट्रेलिया, जिम्बांबे, क्यूबा, सोमानिया जैसे देशों से अच्छे खासे ऑर्डर मिल रहे हैं। इस तरह इंटरनेशनल ऑर्डर्स मिलने से एक्जीबिटर्स में खासा उत्‍साह है, खासकर नए एक्जीबिटर्स इस बात को लेकर सरप्राइज हैं कि प्रदेश सरकार की यह पहल वाकई उनके जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। Greater Noida News

UP International Trade Show : पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश सरकार की जमकर की तारीफ, बोले…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post