Greater Noida News : थाना कासना पुलिस ने फैक्ट्री व घरों में चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पदार्फाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की बाइक, तमंचे, चाकू, जनरेटर के डिस्प्ले व अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस को इस गिरोह की पिछले काफी समय से तलाश थी।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दबोचा
ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना कासना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर खानपुर गांव के पास से पंकज राहुल, ललित रविंद्र, जीशान आकाश व महेश को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से तीन तमंचे तथा चार चाकू बरामद हुए। अवैध असलाह के अलावा बदमाशों के पास से जनरेटर सेट के 6 डिस्प्ले स्टार अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वह रेकी करने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
चोरों के निशाने पर होती थी फैक्ट्री
उनके निशाने पर अधिकतर फैक्ट्री है व घरों के बाहर लगे बड़े जनरेटर सेट होते थे। जनरेटर सेट से डिस्प्ले में अन्य कीमती सामान चोरी करने के लिए यह बाकायदा अपने साथ टूल बॉक्स लेकर चलते थे। चंद ही मिनट में यह जनरेटर सेट से कीमती सामान को चोरी कर रफू चक्कर हो जाते थे। एडीसीपी ने बताया कि उनके पास से मिली बाइक भी चोरी की है। यह बाइक खुर्जा से चोरी की गई थी। पकड़े गए बदमाशों पर विभिन्न मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
आॅटो सवार होकर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
थाना सूरजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए घायल बदमाश का साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
सेंट्रल जोन के एडीसीपी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा एस प्लेटिनम तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक आॅटो में सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर चालक ने आॅटो दौड़ा दिया। पुलिस कर्मियों द्वारा पीछा करने पर आॅटो सवार बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी इसके बाद घायल बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम गौरव पुत्र नन्हे लाल निवासी ग्राम शाही जनपद पीलीभीत बताया। पुलिस ने मौके से एक आॅटो तमंचा कारतूस तथा चोरी की तीन घटनाओं से संबंधित ताला तोड़ने का सरिया बरामद किया। पकड़े गए गौरव ने अपने फरार साथी का नाम सूरज बताया। एडीसी पीने बताया कि दोनों बदमाश क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। दोनों बदमाश आॅटो में सवार होकर चोरी करते थे। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। Greater Noida News
नोएडा में औद्योगिक प्लाटों का आवंटन ई-नीलामी से होगा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।