Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक मंदिर के पुजारी द्वारा स्थापित कराई जा रही हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना के काम को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया। आरोप है कि पुलिस मंदिर के पुजारी को जबरन अपने साथ ले गई और पुलिस चौकी में बैठा दिया। मामले की वीडियो वायरल होने के बाद आनन फानन में एसीपी बिसरख और एसडीएम दादरी मौके पर पहुंचे और मूर्ति को मंदिर में स्थापित कराया।
Greater Noida News
मामला ग्रेटर नोएडा की कोतवाली बादलपुर क्षेत्र का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के अनुसार, बादलपुर क्षेत्र में जीटी रोड पर बिजलीघर के पास स्थित एक मंदिर में पुजारी द्वारा हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना कराई जा रही थी। जानकारी मिलने पर बादलपुर पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और मूर्ति स्थापना के काम को रुकवा दिया तथा पुजारी को अपने साथ पुलिस चौकी ले आए।
पुलिस के अनुसार धूम मानिकपुर बिजलीघर के पास श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी मंदिर स्थापित है। मंदिर के पुजारी करण गिरी ने बताया कि मंदिर परिसर के पास स्थित वेयरहाउस मालिक ने मंदिर की कुछ जमीन पर कब्जा कर लिया है। अब उसका 16 फीट का रास्ता है, 24 फीट पर कब्जा करने के प्रयास में है। बची आठ फीट जमीन मंदिर समिति की है।
बुधवार को बची जमीन पर मंदिर महंत अजय गिरी चबूतरा बनवाकर भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित करा रहे थे। आरोप है कि तभी धूम मानिकपुर चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह मौके पर आए व मंदिर में चल रहे हवन-पूजन को बंद कराकर मूर्ति को मौके से हटवा दिया। पुलिस जबरन महंत को जीप में बैठाकर कोतवाली ले आई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसको इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया।
एसीपी बिसरख हेमंत उपाध्याय व एसडीएम दादरी ने मौके पर पहुंचकर जमीन का विवाद सुलझने तक प्रतिमा को सर्वसम्मति से मंदिर परिसर में ही स्थापित करा दिया। विवादित जगह की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हेमंत उपाध्याय ने बताया कि मंदिर समिति व वेयरहाउस संचालक दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद है। जिस पर मंदिर के महंत प्रतिमा रखवा रहे थे। विवाद शांत करा दिया गया है। उपजिलाधिकारी आलोक कुमार गुप्ता के साथ मौका मुआयना किया है। जांच कराने के बाद जिसकी जमीन होगी, उसको कब्जा दे दिया जाएगा। चौकी इंचार्ज के प्रति विभागीय जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
रातभर की बारिश से नोएडा ग्रेटर नोएडा में बढ़ी सर्दी, लोगों की मुश्किल बढ़ी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।