Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में महाकवि तुलसीदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आये कलाकारों ने भगवान श्रीराम के भजनों को गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जयंती समारोह पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान द्वारा आयोजित किया गया।
पटेल लोक में मनाई गई तुलसीदास की जयंती
पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान के अध्यक्ष व प्रसिद्ध रागिनी गायक ब्रहमपाल नागर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान, अयोध्या संस्कृति विभाग के सानिध्य में महाकवि तुलसीदास की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षाविद व समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने रामायण पर शानदार व्याख्यान दिया। श्री नागर ने बताया कि महाकवि तुलसीदास की 17वीं पीढ़ी में जन्में गोस्वामी सुशील जी महाराज ने अंतर्राष्ट्रीय रामायण व वैदिक शोध संस्थान की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा भविष्य में ग्रेटर नोएडा में आयोजित की जाने वाली रामलीला की योजनाओं के विषय में बताया।
ये लोग रहे शामिल
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनन्या सिंह, जयवीर भाटी, विदूषि शर्मा, उदयवीर चौहान, अमितेश पटेल, मंजीत तंवर, उजमा खान आदि कलाकारों ने श्रीराम के भजनों के माध्यम से उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, समाजसेवी त्रिलोक शर्मा व अन्य लोगों ने सुंदरकांड कथा व श्रीराम के भजनों का श्रवण किया। कार्यक्रम प्रभारी गौरव नागर ने सभी श्रोताओं का धन्यवाद किया। इस दौरान ब्रहमपाल नागर की पुत्री पूजा नागर ने सभी अतिथियों का तिलक कर उनका स्वागत किया। Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा में दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए बनाया था प्लान, सीसीटीवी ने खोल दी पोल
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।