Greater Noida (चेतना मंच)। सेल टैक्स विभाग के सचल दल द्वारा सीज किए गए ट्रकों से सामान चोरी कर रहे एक चोर को सेल टैक्स कर्मियों ने मौके पर दबोच लिया। हालांकि पकड़े गए आरोपी के दो साथी मौके से फरार हो गए। सेल टैक्स कर्मियों ने पकड़े गए चोर को थाना सूरजपुर पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Greater Noida News
राज्य कर की सचल दल यूनिट-4 की सहायक आयुक्त शिवानी अग्रवाल ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि सूरजपुर कस्बे स्थित राज्य कर भवन परिसर में जब्त किए गए ट्रक खड़े हुए थे। 14 जनवरी की रात्रि को तीन लोग जब्त किए गए ट्रक से सामान चोरी कर रहे थे। राज्य कर भवन की सुरक्षा में तैनात आरक्षी गौरव चौधरी ने चोरी कर रहे एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। जबकि इसके दो साथी फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम गुलजार पुत्र इश्तियाक अली निवासी जानी मेरठ है। आरोपी के फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
ट्रक में लदे 600 बोरे सीमेंट लेकर चालक फरार
ग्रेटर नोएडा के दादरी से ट्रक में लोड कर भेजा गया लाखों रुपये की सीमेंट के बोरों को ट्रक चालक लेकर फरार हो गया। इस संबंध में ट्रांसपोर्टर ने ट्रक मालिक व ट्रक चालक के खिलाफ थाना बादलपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। हरदीप सिंह ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसका दादरी स्थित अंबुजा सीमेंट प्लांट में ट्रांसपोर्ट का कार्य है। उसने अपने ट्रांसपोर्ट से बीते 9 नवंबर को 600 बोरे सीमेंट एसीसी ब्रांड की ट्रक में लोड करवा कर आगरा स्थित एसीसी वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के लिए भेजा था।
दो माह बीतने के पश्चात भी चालक ने निर्धारित स्थान पर सीमेंट की बोरियां नहीं पहुंचाई। निर्धारित समय पर सीमेंट ना पहुंचने पर उन्होंने जब ट्रक मालिक हिमांशु पाठक से पूछताछ की तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। कंपनी ने सीमेंट नहीं पहुंचने पर उन्हें 600 बोरी सीमेंट के 276000 तथा 5 हजार रूपये पेनल्टी शुल्क का क्लेम लेटर भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
फ्लैट बॉयर्स से धोखाधड़ी करने वाले सुपरटेक के मालिक को मिली जमानत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।