Greater Noida : अयोध्या में चल रहे श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उत्साह में पूरे देश में जश्न का माहौल है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मंदिरों में भी विशेष आयोजन किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाली पाकिस्तानी भाभी भी राम के आगमन पर अपना सजाने की तैयारी कर रही है। अयोध्या में राम मंदिर के उदघाटन को लेकर पाकिस्तानी भाभी खासी उत्साहित नजर आ रही है।
Greater Noida News
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने पति सचिन के साथ रह रही सीमा हैदर उर्फ सीमा मीणा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर काफी उत्साहित है। अपने घर पर हनुमान चालीसा पाठ कराने के बाद अब सोशल मीडिया पर सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सीमा हैदर भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन नजर आ रही है और श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भजन गाती हुई नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में सीमा हैदर “मेरे झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे…आएंगे आएंगे राम आएंगे…राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…राम आएंगे तो दीप जलाकर दीवाली मैं मनाऊंगी” गीत गा रही है। 45 सेकेंड के इस वीडियो में सीमा हैदर गुलाबी रंग की साड़ी पहने हुए है। माथे पर लाल बिंदी लगाई हुई दिखाई दे रही है।
कराया था हनुमान चालीसा का पाठ
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सीमा हैदर ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपने घर पर हनुमान चालीसा का पाठ कराया था। इस दौरान सीमा ने कहा था कि वह सनातन धर्म को अपना कर बहुत खुश है। इस धर्म से अच्छा दूसरा कोई धर्म नहीं है। वह भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराम की भक्त हैं और प्याज- लहुसन नहीं खाती हैं।
आपको गौरतलब है कि पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते आईं सीमा हैदर पिछले साल अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपूरा कस्बे आ गई थीं। वे गैरकानूनी तरीके से यहां आई थीं। इसका पता चलते ही भारतीय जांच एजेंसियों ने कई बार सीमा हैदर, उनके पति सचिन मीणा और ससुर से पूछताछ की थी। इसकी जांच रिपोर्ट यूपी सरकार को भेज दी गयी है। सीमा ने भारतीय नागरिकता लेने के लिए भारत के राष्ट्रपति को पत्र भी लिखा था।
जेवर एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट : उड़ान भरने के लिए एक और कंपनी आई आगे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।