Greater Noida : (चेतना मंच)। निर्माणाधीन व बंद पड़े मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को थाना कासना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 50 हजार रूपये, भारी मात्रा में नल, टोटी, शावर, वॉश बेसिन इनवर्टर बैट्री सबमर्सिबल की मोटर बिजली के तार के बंडल व वारदात में प्रयुक्त एक आई10 कार बरामद हुई है।
Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना कासना प्रभारी विद्युत अग्रवाल पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि निर्माणाधीन व बंद पड़े मकान में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन बदमाश एक गाड़ी में डाढा गोल चक्कर से सिरसा गोल चक्कर की तरफ आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सिरसा गोल चक्कर पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान मुखबिर के इशारे पर पुलिसकर्मियों ने एक आई-10 कार चालक को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिसकर्मियों ने कार को घेर लिया।
थाना प्रभारी व उनकी टीम ने कार सवार मोहम्मद आरिफ धर्मेंद्र तथा अभिषेक उर्फ कीड़ा मकोड़ा को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर कट्टो में भरा चोरी का सामान बरामद हुआ।
एडीसीपी ने बताया कि कार से 137 नल, टोटी ,4 शावर, 4 वॉश बेसिन टोंटी, एक बेट्रा, दो इनवर्टर, ग्राइंडर मशीन, गैस कटर, सबमर्सिबल मोटर पांच बंडल वायरिंग के तार तथा चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण व 50 हजार रूपए की नगदी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह सामान निर्माणाधीन व बंद पड़े मकानों से चोरी किया है।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन नोएडा में जन्में ‘राम’, अस्पतालों में मना जश्न
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।