Greater Noida
दो साल पहले हुई थी शादी
शाहिद के मुताबिक उसकी बेटी समरीन की 2 वर्ष पूर्व शोएब नामक व्यक्ति के साथ शादी हुई थी। वह बुलंदशहर के बीवी नगर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि समरीन का मायका गाजियाबाद के डासना में है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को समरीन का पति उसे लेकर दादरी में रहने वाले अपने चाचा साबिर के यहां आया था। रात के समय उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मृतका के पिता शाहिद ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के पति शोएब, चाचा शकील और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बिजली का करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांगड़ा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जुटे डॉ. महेश शर्मा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।