Greater Noida News : रविन्द्र तोंगड़ व राजेन्द्र प्रधान हैं तुस्याना भूमि घोटाले के असली मास्टर माइंड

Greater Noida News :
इस मामले का दूसरा मास्टर माइंड रविन्द्र तोंगड़ है। यह भी अग्रिम जमानत की आड में छुपा हुआ है। रविन्द्र तोंगड़ दादरी तहसील के कोट गांव के पास स्थित आनंदपुर (अंधपुर )का रहने वाला है। इसके पिता रामदास गांव के एक साधारण किसान थे। एक जमाने में रविन्द्र उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राजस्व मंत्री स्व. रवि गौतम के संपर्क में आया। श्री गौतम के आशीर्वाद से ही उसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नौकरी मिली थी। देखते-ही -देखते वह उस वक्त की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के भाई आनंद कुमार का 'खास' बन गया। फिर क्या था सत्ता का सीधा आशीर्वाद मिला और रविन्द्र तोंगड़ सबसे 'पॉवरफुल" हो गया। उस समय के आईएएस अफसर उसके इशारे पर काम करते थे। हमारे सूत्रों का दावा है कि छोटे से कर्मचारी से प्राधिकरण का सर्वेसर्वा बने रविन्द्र तोंगड़ ने हजारों करोड़ रूपये के 'खेल' किए हैं। तुस्याना भूमि घोटाले की एफआईआर में वह मुख्य आरोपी के रूप में नामजद है। यह एफआईआर मकोड़ा गांव के ही मूल निवासी डा. यतीन्द्र भाटी ने 4 अप्रैल 2021 को दर्ज कराई थी। यह एफआईआर ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-।।। में धारा- 406, 420, 467, 468 व 471 के तहत रजिस्टर्ड है। इस मामले के वादी डा. यतीन्द्र भाटी ने चेतना मंच से बातचीत में दावा किया है कि इस मामले की विस्तार से जांच होने पर यह मामला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में उस समय के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रमारमण तक जाएगा। यह मामला सैकड़ों करोड़ रूपये की सरकारी जमीन व प्राधिकरण का मुआवजा हड़प कर माला-माल होने का है।Greater Noida : ग्रीन एरिया में मेला कराने को लेकर निवासियों का विरोध किया हंगामा
अगली खबर पढ़ें
Greater Noida News :
इस मामले का दूसरा मास्टर माइंड रविन्द्र तोंगड़ है। यह भी अग्रिम जमानत की आड में छुपा हुआ है। रविन्द्र तोंगड़ दादरी तहसील के कोट गांव के पास स्थित आनंदपुर (अंधपुर )का रहने वाला है। इसके पिता रामदास गांव के एक साधारण किसान थे। एक जमाने में रविन्द्र उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राजस्व मंत्री स्व. रवि गौतम के संपर्क में आया। श्री गौतम के आशीर्वाद से ही उसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नौकरी मिली थी। देखते-ही -देखते वह उस वक्त की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के भाई आनंद कुमार का 'खास' बन गया। फिर क्या था सत्ता का सीधा आशीर्वाद मिला और रविन्द्र तोंगड़ सबसे 'पॉवरफुल" हो गया। उस समय के आईएएस अफसर उसके इशारे पर काम करते थे। हमारे सूत्रों का दावा है कि छोटे से कर्मचारी से प्राधिकरण का सर्वेसर्वा बने रविन्द्र तोंगड़ ने हजारों करोड़ रूपये के 'खेल' किए हैं। तुस्याना भूमि घोटाले की एफआईआर में वह मुख्य आरोपी के रूप में नामजद है। यह एफआईआर मकोड़ा गांव के ही मूल निवासी डा. यतीन्द्र भाटी ने 4 अप्रैल 2021 को दर्ज कराई थी। यह एफआईआर ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-।।। में धारा- 406, 420, 467, 468 व 471 के तहत रजिस्टर्ड है। इस मामले के वादी डा. यतीन्द्र भाटी ने चेतना मंच से बातचीत में दावा किया है कि इस मामले की विस्तार से जांच होने पर यह मामला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में उस समय के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रमारमण तक जाएगा। यह मामला सैकड़ों करोड़ रूपये की सरकारी जमीन व प्राधिकरण का मुआवजा हड़प कर माला-माल होने का है।Greater Noida : ग्रीन एरिया में मेला कराने को लेकर निवासियों का विरोध किया हंगामा
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







