ग्रेटर नोएडा के दादरी में दिनदहाड़े वारदात, बेहोशी के बाद गहने गायब

पीड़िता के पति की तहरीर पर थाना दादरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं ग्रेटर नोएडा में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।

पुलिस ने CCTV के आधार पर जांच बढ़ाई
पुलिस ने CCTV के आधार पर जांच बढ़ाई
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar08 Jan 2026 03:25 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे में मंगलवार शाम सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। दवा लेने निकली महिला को एक अज्ञात युवक ने बहाने से पास बुलाया और नशीला पदार्थ सुंघाकर कुछ ही पलों में बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी महिला के कानों के सोने के कुंडल और हाथ की अंगूठियां उतारकर मौके से फरार हो गया। पीड़िता के पति की तहरीर पर थाना दादरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं ग्रेटर नोएडा में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।

चंद मिनटों में खेल कर गया शातिर

पीड़ित पक्ष के अनुसार, दादरी कस्बा निवासी कैलाश कुमार चौहान की पत्नी पुष्पा चौहान 6 जनवरी की शाम रेलवे रोड स्थित आकाश मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई थीं। दवा लेने के बाद जैसे ही वह सड़क पर निकलीं, तभी एक अज्ञात युवक उनके पास आया। आरोप है कि युवक ने बातचीत के दौरान पुष्पा चौहान के हाथ में एक पॉलिथीन दी और उसे सुंघा दिया। कुछ ही देर में महिला बेहोश होकर गिर पड़ी।

थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज

होश में आने पर महिला को पता चला कि उसके कानों से सोने के कुंडल और हाथ से दो सोने की अंगूठियां गायब हैं। पीड़िता ने आसपास आरोपी को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो चुका था। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। थाना दादरी पुलिस का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में तमंचे व चाकू के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार आरोपी कथित तौर पर किसी आपराधिक वारदात की नीयत से बस स्टैंड पर मौजूद था।इसी तरह थाना फेज-2 पुलिस ने गश्त के दौरान ग्रीन व्यू सोसायटी के पास एक युवक को पकड़ा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा था।

ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध गिरफ्तार
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar08 Jan 2026 02:41 PM
bookmark

Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा में अपराध पर लगाम कसने के लिए चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस, जबकि दो आरोपियों के कब्जे से चाकू बरामद किए गए हैं। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के बीच दो थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 टीम ने मुखबिर की सूचना पर सीआरपीएफ कैंप के सामने बने बस स्टैंड से निर्देश उर्फ गुर्जर (पुत्र गजेंद्र सिंह उर्फ गजे सिंह), निवासी जनपद अमरोहा को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस के अनुसार आरोपी कथित तौर पर किसी आपराधिक वारदात की नीयत से बस स्टैंड पर मौजूद था।इसी तरह थाना फेज-2 पुलिस ने गश्त के दौरान ग्रीन व्यू सोसायटी के पास एक युवक को पकड़ा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा था। तलाशी में उसके पास से चाकू मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सनोवर (पुत्र स्वर्गीय जहांगीर) बताया।

बिसरख पुलिस की कार्रवाई

वहीं थाना बिसरख पुलिस ने चेरी काउंटी के पास स्थित शिव मंदिर के नजदीक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे अभिजीत दुबे उर्फ राज उर्फ छोटू को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से भी चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में अभिजीत ने पुलिस को बताया कि वह कथित तौर पर डिलीवरी करने वाले युवकों के बैग से मौका देखकर सामान चोरी कर लेता था और विरोध होने पर चाकू दिखाकर डराकर भाग जाता था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में सार्वजनिक स्थानों, सोसायटी एरिया और भीड़भाड़ वाले पॉइंट्स पर चेकिंग और गश्त को और तेज किया गया है, ताकि अपराधियों की गतिविधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। Greater Noida News


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा: मार्केट परिसर में युवक पर हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पीड़ित का दावा है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

सूरजपुर क्षेत्र में कार सवार युवकों की दबंगई
सूरजपुर क्षेत्र में कार सवार युवकों की दबंगई
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar07 Jan 2026 01:34 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित पैरामाउंट सोसायटी में कार सवार युवकों की दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि मार्केट परिसर में एक युवक को रास्ते में रोककर उसके साथ गाली-गलौज और लाठी-डंडों से मारपीट की गई, जबकि बाद में उसकी कार में जमकर तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पीड़ित का दावा है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

विरोध करते ही भरत पर टूट पड़े दबंग

पीड़ित भरत पवार (निवासी ग्राम बुटेना, जनपद बुलंदशहर) के मुताबिक घटना 3 जनवरी की शाम की है। वह अपनी ब्रेजा कार से घर लौट रहा था। इसी दौरान पैरामाउंट सोसायटी गेट नंबर-1 के पास मार्केट में टोयोटा ग्लैंजा में सवार सिद्धार्थ, आदित्य और उनके साथियों ने उसकी कार को रोक लिया। आरोप है कि आरोपियों ने पहले गाली-गलौज शुरू की और जब भरत ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित का कहना है कि हमलावरों के तेवर देखकर वह किसी तरह वहां से जान बचाकर निकल गया, लेकिन इसके बाद आरोपियों ने उसकी ब्रेजा कार को निशाना बनाते हुए शीशे और बॉडी पर तोड़फोड़ कर दी। घटना के दौरान मार्केट में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

थाना सूरजपुर में दर्ज हुई रिपोर्ट

भरत पवार ने इस संबंध में ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर में लिखित शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के मुताबिक, मारपीट का पूरा घटनाक्रम मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। फुटेज में कथित तौर पर हमलावर युवक लाठी-डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि केस दर्ज होने के बाद सिद्धार्थ, आदित्य और उनके परिजन/संबंधी उसे फोन कर दबाव बना रहे हैं। धमकी दी जा रही है कि यदि उसने रिपोर्ट वापस नहीं ली तो “अंजाम बुरा” होगा और समझौता न करने पर जान से मारने की बात कही जा रही है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।  Greater Noida News

संबंधित खबरें