ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा महिलाओं का बड़ा अधिवेशन

ग्रेटर नोएडा में आयोजित किए जाने वाले महिला अधिवेशन की पूरी जानकारी नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी गई है। पत्रकार वार्ता में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा शहर में स्थित अवध ग्रीन्स बैंकट हौल में राष्ट्रीय लोकदल का महिला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा।

नोएडा मीडिया क्लब में महिला अधिवेशन का ऐलान
नोएडा मीडिया क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान महिला अधिवेशन का ऐलान
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar29 Jan 2026 03:35 PM
bookmark

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में महिलाओं का बड़ा अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में महिलाओं का अधिवेशन 1 फरवरी 2026 को होगा। ग्रेटर नोएडा में महिला अधिवेशन का आयोजन राष्ट्रीय लोकदल (RLD) की महिला विंग के द्वारा आयोजित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में आयोजित किए जाने वाले महिला अधिवेशन की पूरी जानकारी नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी गई है। पत्रकार वार्ता में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा शहर में स्थित अवध ग्रीन्स बैंकट हौल में राष्ट्रीय लोकदल का महिला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा।

सोनिका आनंद के नेतृत्व में होगा ग्रेटर नोएडा का महिला अधिवेशन

ग्रेटर नोएडा शहर में होने वाले महिला सम्मेलन के सूत्र धार राष्ट्रीय लोकदल में राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना हैं। जोगिन्दर सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में होने वाले महिला अधिवेशन का नेतृत्व राष्ट्रीय लोकदल की राजस्थान प्रदेश की प्रभारी श्रीमती सोनिका आनंद हैं। नोएडा के सेक्टर-29 स्थित मीडिया क्लब के आयोजित प्रेसवार्ता में रालोद महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सोनिका आनंद ने बताया कि महिला अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चारू चौधरी तथा राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा कपिलावे शामिल होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती ऋचा सिंह (राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश व हरियाणा, महिला प्रकोष्ठ), श्रीमती कमलेश सहरावत (दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), श्रीमती परिणीता सिंह (उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), श्रीमती नेल्लुतला प्रसंथी (तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ) तथा अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में श्रीमती याशिका चौहान उपस्थित रहेंगी। साथ ही, राष्ट्रीय स्तर व 14 प्रदेशों की महिला कार्यकारिणियों के पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में महिलाएँ सहभागिता करेंगी। इसके अतिरिक्त त्रिलोक त्यागी (राष्ट्रीय महासचिव-संगठन), विनय प्रधान (राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर प्रभारी), रजनीश मलिक (प्रदेशाध्यक्ष, दिल्ली), जोगिन्दर सिंह अवाना (प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान), रविन्द्र मछरौली (प्रदेशाध्यक्ष, हरियाणा) तथा नरेंद्र छिक्कारा (प्रदेश संगठन महासचिव) की उपस्थिति भी रहेगी।

महिलाओं के सम्मान को बढ़ाना है मकसद

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रीमती ऋचा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में होने वाले महिला अधिवेशन का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, संगठनात्मक मजबूती और महिलाओं की सक्रिय राजनीतिक सहभागिता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर राजस्थान के रालोद के प्रदेश अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल महिलाओं को संगठन और समाज में सम्मानजनक एवं निर्णायक भूमिका देने के लिए प्रतिबद्ध है। महिला अधिवेशन पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और संगठन को नई मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। श्रीमती रुबी जादों- जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर (महिला प्रकोष्ठ) ने बताया की जिले के हर गाँव से महिलायें अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के लिए आ रही है। प्रेसवार्ता के दौरान श्रीमती रुबी जादों, श्रीमती दीपमाला सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

Breaking News: ग्रेटर नोएडा में पूरे परिवार ने खा लिया जहर, दो की मौत

ग्रेटर नोएडा से इस समय बड़ी खबर आ रही है। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के ग्राम सादुल्लाहपुर में एक दंपत्ति ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। जहर खाने से पति-पत्नी की मौत हो गई है जबकि तीनों बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Greater Noida Crime News
ग्रेटर नोएडा में दंपत्ति ने खाया जहर
locationभारत
userअसमीना
calendar29 Jan 2026 03:44 PM
bookmark

ग्रेटर नोएडा से बेहद दुखद समाचार सामने आया है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले एक पूरे परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस प्रयास में परिवार के एक पति तथा पत्नी की मौत हो गई। जहर खाने से बेहोश हुए ग्रेटर नोएडा के परिवार के तीन बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दंपति ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर

ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पारिवारिक कारणों से एक दंपति ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रवण पुत्र अमरनाथ पाल व नीलम पत्नी श्रवण निवासी ग्राम असरवाल कला थाना एयरपोर्ट जिला प्रयागराज हाल निवासी ग्राम सादुल्लापुर ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। परिवार के सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने श्रवण व उसकी पत्नी नीलम को मृत घोषित कर दिया। जबकि मृतक दंपति के बच्चे वैष्णवी (10 वर्ष) वैभव (8 वर्ष) तथा लड़ो (4 वर्ष) का अस्पताल में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक तीनों बच्चे खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस दंपति ने किन पारिवारिक कारणों के चलते जहर खाया इसकी जांच कर रही है।

कमाए आए थे रोजी-रोटी

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाले श्रवण व नीलम नोएडा में अपनी आजीविका कमाने के लिए आए थे और ग्राम सादुल्लाहपुर में किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने दंपति के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर गिरफ्तार

तलाशी में पुलिस को एक कट्टे से 7.6 किलो चोरी का तांबे का तार मिला, जबकि वारदात में इस्तेमाल बाइक, एक चाकू और 8,300 रुपये नकद भी बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि बरामदगी से चोरी की पूरी कड़ी मजबूत हुई है।

दनकौर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दनकौर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar29 Jan 2026 12:32 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में चोरी की वारदात पर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को दबोच लिया। एक दुकान से चोरी हुए तांबे के तार के मामले में पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी का तांबा, वारदात में इस्तेमाल बाइक, चाकू और नकदी बरामद की गई है।

बाइक सवार दो आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह के मुताबिक, मुखबिर की सटीक सूचना मिलते ही दनकौर पुलिस हरकत में आई और बिजली घर तिराहे के पास बाइक से जा रहे संदीप उर्फ चोनी व अजय उर्फ ज्ञानेंद्र उर्फ भोलू को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी में पुलिस को एक कट्टे से 7.6 किलो चोरी का तांबे का तार मिला, जबकि वारदात में इस्तेमाल बाइक, एक चाकू और 8,300 रुपये नकद भी बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि बरामदगी से चोरी की पूरी कड़ी मजबूत हुई है।

दनकौर में चोरी का बड़ा खुलासा

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने 11 जनवरी की रात दनकौर क्षेत्र में एक दुकान की खिड़की तोड़कर तांबे का तार चोरी किया था। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका था, जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। पुलिस के मुताबिक संदीप उर्फ चोनी पर 7 मुकदमे और अजय उर्फ ज्ञानेंद्र पर 2 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। Greater Noida News


संबंधित खबरें