नोएडा शहर की संपूर्ण खबरें, 28 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन और प्राधिकरणों की गंभीर लापरवाही सामने आई है। एक साल बीतने के बावजूद 35 ब्लैक स्पॉट पर कोई सुधार नहीं हुआ, जबकि 152 हाई रिस्क हॉट स्पॉट पर मांगी गई रिपोर्ट भी नहीं दी गई। सांसद की समीक्षा बैठक में अधिकारियों की गैरहाजिरी ने सवाल खड़े किए।...

नोएडा शहर की संपूर्ण खबरें
नोएडा शहर की संपूर्ण खबरें, 28 जनवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar28 Jan 2026 01:41 PM
bookmark

 

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 28 जनवरी को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।


Noida News: समाचार अमर उजाला से 

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार सालभर में न तो 35 ब्लैक स्पॉट पर काम किया, न ही 152 हॉट स्पॉट पर रिपोर्ट दी शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि हादसे हुए। शिकायतें हुईं और समाधान के आश्वासन दिए। अगर कुछ नहीं हुआ तो वह 35 ब्लैक स्पॉट और 152 हॉट स्पॉट पर काम है। जी हां! आम लोगों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारों की सजगता की बानगी मंगलवार को संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में दिखी। एक साल बीत गए लेकिन तीनों प्राधिकरण ने सड़क दुर्घटना क्षेत्र के 35 ब्लैक स्पॉट पर काम ही नहीं किया। प्रशासन ने नवंबर में 152 हॉट स्पॉट की सूची सौंपते हुए 10 दिन में जो रिपोर्ट मांगी थी उसे भी अब तक नहीं दिया। इतना ही नहीं, इंजीनियर युवराज की मौत की घटना के बाद भी प्राधिकरणों के उच्च अधिकारियों ने बैठक शामिल होना जरूरी नहीं समझा।

नोएडा स्थित कैंप कार्यालय में मंगलवार को सांसद डॉ. महेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सामने आया कि प्रशासन ने नवंबर में जिले के 152 हाई रिस्क हॉट स्पॉट की सूची तैयार की थी। वहां सुधार करने के लिए तीनों प्राधिकरण को सूची भेजी गई और 10 दिन में सुधार के इंतजाम कर रिपोर्ट मांगी थी। सूची को दो बार भेजा गया लेकिन प्राधिकरण ने कोई रिपोर्ट नहीं दी न ही प्राधिकरण के अफसर इस बैठक में पहुंचे। इसके अलावा पिछली वार्षिक बैठक में चिह्नित सड़क दुर्घटनाओं के 35 ब्लैक स्पॉट पर भी काम नहीं किया।

 

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचारअलाव के धुएं पर बढ़ा विवाद हथियार से काटी युवती की नाकशीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि जेवर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अलाव के धुएं को लेकर विवाद में हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने हथियार से युवती की नाक काट दी। उसके पिता को भी घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह श्रमिकों को ठेके पर काम दिलाता है। घर के बाहर वह दुकान भी चलाता है। शनिवार शाम करीब 7 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। इस दौरान घर के सामने उसकी मां अलाव जलाकर हाथ सेंक रही थीं। इस दौरान पड़ोसी राकेश, हिमांशु और कपिल धुएं से परेशानी होने की शिकायत करते हुए गालीगलौज करने लगे। इस पर उसकी दो बेटियों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनसे भी गालीगलौज की।

आरोप है कि तीनों ने बेटियों और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान एक और बेटी बाहर आई तो आरोपियों ने युवती की नाक धारदार हथियार से काट दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। युवती का उपचार नजदीक के निजी अस्पताल में किया गया। हालांकि थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष की युवती को नाक में हल्की चोट आई है। आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

Hindi News:

अमर उजाला ने 28 जनवरी 2026 के अंक में प्रमुख समाचार साली पर चाकू से वारकर 16वीं मंजिल से कूदा इंजीनियर, मौतशीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि ग्रेनो वेस्ट की पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आत्महत्या का मामला सामने आया है। बताया गया कि सी टावर में रहने वाले शत्रुघ्न सिन्हा (38) ने पत्नी से विवाद होने के बाद साली को चाकू मार दिया। जब पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो वह 16वें फ्लोर से कूद गए। आननफानन उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बिसरख पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। एसीपी सेंट्रल नोएडा पवन कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में घरेलू कलह, छह समय से बेरोजगारी और शराब के नशे बात सामने आई है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पत्नी और साली पर हमले के आरोपों की भी जांच की जा रही है। साली को आई चोटों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

 

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से


दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 28 जनवरी 2026 का प्रमुख समाचारखतरनाक स्पाट में सुधार करने के लिए सांसद ने दिए निर्देशशीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि  सड़क की खामी के चलते युवा साफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद सरकारी अमले की नींद टूटी है। संसद सदस्य सड़क सुरक्षा की बैठक में उच्च प्रशासनिक और प्राधिकरण अधिकारी पहली बार नजर आए। यह बैठक जिलाधिकारी के सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय में हुई। सड़क सुरक्षा पर सांसद डा. महेश शर्मा ने सख्ती दिखाई। आरडब्ल्यूए और एओए के माध्यम से संपर्क कर खतरनाक सड़क और स्पाट की रिपोर्ट सात दिन के अंदर प्रशासनिक और प्राधिकरण अधिकारियों से मांगी है।

समिति की ओर से ब्लैक स्पाट, बिना स्ट्रीट लाइट की सड़कें, खतरनाक मोड समेत सड़कों पर चिह्नित की गईं अन्य कमियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सांसद ने इन कमियों में सुधार कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। 15 दिन बाद फिर बैठक होगी। इन कार्यों में सुधार कार्य करने की समयसीमा तय की जाएगी। यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और प्राधिकरण कर्मी संबंधित एओए और आरडब्ल्यूए से संपर्क करेगा। एओए और आरडब्ल्यूए अपने स्तर से खराब और खतरनाक सड़कों की रिपोर्ट बनाएंगी। संबंधित को सात दिन के अंदर यह रिपोर्ट उनसे कार्यों के लिए लेनी होगी। सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में सख्त निगरानी व ठोस कार्ययोजना तैयार करने के तीनों प्राधिकरण अधिकारियों को निर्देश दिए। नए ब्लैक स्पाट सुधार कार्यों में तेजी व 152 पूर्व में नवंबर में चिह्नित हाई रिस्क हाटस्पाट्स पर की गई कार्रवाई की समीक्षा कर सांसद ने रिपोर्ट मांगी। 10 दिन में इसका अनुपालन मांगा गया। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों को 35 नए चिह्नित ब्लैक स्पाट सुधार कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। स्पीड ब्रेकर का वैज्ञानिक ढंग से निर्माण, स्पष्ट एवं रिफ्लेक्टिव चेतावनी संकेतक, दिशा सूचक बोर्ड, प्रभावी ट्रैफिक सिग्नल, रोड मार्किंग, पर्याप्त स्ट्रीट लाइटिंग तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देशित किया। ब्लैक स्पाट में सुधार कार्य के बाद भौतिक सत्यापन कराने के लिए भी निर्देशित किया है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी समेत जिला प्रशासन व तीनों प्राधिकरण के अधिकारी रहे।  

 

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार  एमडीपी में शुक्रा फार्मास्यूटिकल्स विकसित करेगी उन्नत जीवनरक्षक चिकित्सा तकनीक शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि इन्वेस्ट यूपी की पहल पर यमुना प्राधिकरण द्वारा मेडिकल डिवाइसेज पार्क (एमडीपी) के अंतर्गत 10 एकड़ भूमि का आशय पत्र (लेटर आफ इंटेंट) शुक्रा फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड को प्रदान किया। इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश सिंह, एसीईओ शैलेंद्र भाटिया व शुक्रा फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के ग्रुप मुख्य कार्यपालक अधिकारी व ग्लोबल हेड डा. मिनाक्षी लाटे, मुख्य परिचालन अधिकारी गौरव शोकीन, उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, बिजनेस यूनिट हेड कामिनी भारती उपस्थित रहे। कंपनी 900 से अधिक प्रत्यक्ष व 2000 अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराएगी, जिनमें विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास, गुणवत्ता, नियामक, बिक्री, मार्केटिंग व संबद्ध सेवाएं शामिल हैं। 587 करोड़ के निवेश के साथ स्थापित होने वाला यह मेडटेक पार्क स्थानीय रोजगार और कौशल विकास पर विशेष जोर देगा, जिससे समावेशी विकास सुनिश्चित होगा और उत्तर प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाया जा सकेगा।


मेडिकल डिवाइसेज पार्क में शुक्रा फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड विश्व की सबसे उन्नत एवं जीवनरक्षक चिकित्सा तकनीकों का निर्माण करेगी, जिससे भारत को वैश्विक स्वास्थ्य नवाचार के अग्रिम पंक्ति में स्थापित किया जाएगा। यहां कंपनी अत्याधुनिक सुविधा बीएनसीटी (बोरोन न्यू कैप्चर थैरेपी) का उत्पादन करेगी, जिसे जटिल कैंसर रोगों से जूझ रहे मरीजों के लिए सबसे उन्नत उपचार पद्धतियों में से एक माना जाता है। साथ ही रेडियोलाजी व इमेजिंग उपकरणों की व्यापक श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा, जिनमें सीटी स्कैनर, एमआरआइ, पीईटी स्कैन, एक्सरे तथा अल्ट्रासोनोग्राफी मशीनें शामिल हैं। मेडिकल डिवाइसेज पार्क में हृदय संबंधी इम्प्लांट्स जैसे हार्ट वाल्व, स्टेंट्स और लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइसेज का भी निर्माण होगा, जो गंभीर हृदय रोगों से पीड़ित मरीजों के उपचार में सहायक होंगे। वेंटिलेटर और आक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे रेस्पिरेटरी सपोर्ट उत्पादों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। परियोजना का एक प्रमुख आकर्षण मेडिकल रोबोटिक सिस्टम्स का विकास होगा, जिनमें साफ्ट टिश्यू सर्जिकल रोबोट्स, आर्थोपेडिक रोबोटिक सिस्टम्स, डेंटल रोबोटिक सिस्टम्स व न्यूरो-स्पाइन रोबोटिक सिस्टम्स शामिल हैं, जो शल्य चिकित्सा में नवाचार को बढ़ावा देंगे। 

 

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 28 जनवरी का प्रमुख समाचार नोएडा-ग्रेनो लिंक रोड के लिए हरनंदी पर पुल का निर्माण तेजशीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच एक और वैकल्पिक मार्ग को जल्द शुरू करने की तैयारी है। नालेज पार्क तीन से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हरनंदी नदी पर बन रहे पुल का 50 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने मंगलवार को और एप्रोच रोड का जायजा लिया और शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच आवागमन को और आसान बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क तीन से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हरनंदी नदी पर पुल का निर्माण तेजी से हो रहा है। इसके दोनों तरफ एप्रोच रोड नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बनवा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा की तरफ एप्रोच रोड की लंबाई लगभग एक किलोमीटर है, जिसे बनाने में लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। प्राधिकरण इसे शीघ्र बनाने के लिए प्रयासरत है। सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा की तरफ एप्रोच रोड का निर्माण शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोग इस वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही कर सकें। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके सिंह ने मंगलवार को एप्रोच रोड का जायजा लिया और इस कार्य को देख रहे वर्क सर्किल-पांच की टीम को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने बताया कि अब तक 50 प्रतिशत कार्य हो चुका है। शेष कार्य पूरा होने में छह माह का समय लगेगा। हिंडन पर पुल का निर्माण ब्रिज कार्पोरेशन की निगरानी में चल रहा है। पुल तैयार होने में इतना ही समय लगने की उम्मीद है, तब तक नोएडा की तरफ एप्रोच रोड भी बन जाएगी और इस मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बनने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करने वालों को एक और वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। परी चौक पर वाहनों का दबाव भी कम होगा। 

 

Noida News:

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा का लाल बना देश की शान, प्रवीण कुमार को मिला राष्ट्रीय सम्मान

खबर सामने आते ही ग्रेटर नोएडा और खासकर जेवर-बेल्ट में उत्साह की लहर दौड़ गई। गोविंदगढ़ गांव में ढोल-नगाड़ों के बीच लोग नाचते नजर आए, वहीं प्रवीण के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

ग्रेटर नोएडा के लाल प्रवीण कुमार
ग्रेटर नोएडा के लाल प्रवीण कुमार
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar26 Jan 2026 10:27 AM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र के गोविंदगढ़ गांव से उठी एक बड़ी खबर ने पूरे इलाके की धड़कनें तेज कर दी हैं। देश-दुनिया में तिरंगा लहराने वाले पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को खेलों में असाधारण योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार 2026 देने की घोषणा हुई है। खबर सामने आते ही ग्रेटर नोएडा और खासकर जेवर-बेल्ट में उत्साह की लहर दौड़ गई। गोविंदगढ़ गांव में ढोल-नगाड़ों के बीच लोग नाचते नजर आए, वहीं प्रवीण के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

21 साल की उम्र में बना दिया बड़ा नाम

कम उम्र में ही प्रवीण कुमार ने पैरा एथलेटिक्स में ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनका डंका सिर्फ भारत में नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी बजा है। पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 में हाई जंप में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया। इससे पहले 2022 के एशियन पैरा गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। गांव वालों का कहना है कि प्रवीण ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण इलाकों में संसाधनों की कमी और शारीरिक चुनौतियों के बावजूद मजबूत इरादों से दुनिया जीती जा सकती है। ग्रेटर नोएडा के युवाओं के लिए प्रवीण अब सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि संघर्ष और जीत की मिसाल बन चुके हैं।

यूपी सरकार पहले ही कर चुकी है सम्मान का ऐलान

प्रवीण कुमार की लगातार चमकती उपलब्धियों ने उन्हें सिर्फ मैदान का स्टार नहीं, राज्य का गौरव बना दिया है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सीधी भर्ती योजना के तहत उन्हें डीसीपी पद पर नियुक्त करने का निर्णय पहले ही ले लिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कई मौकों पर उनकी मेहनत और जज़्बे की खुलकर तारीफ कर चुके हैं। अब पद्मश्री की घोषणा के बाद ग्रेटर नोएडा में उनके प्रशंसकों और खेल प्रेमियों की खुशी जैसे दोगुनी हो गई है।

“बेटे ने कभी हिम्मत नहीं हारी” - पिता अमरपाल सिंह

प्रवीण के पिता अमरपाल सिंह (गोविंदगढ़, जेवर) बताते हैं कि बचपन में ही बेटे को विकलांगता का सामना करना पड़ा, लेकिन उसने कभी अपने हालात को कमजोरी नहीं बनने दिया। उन्होंने कहा, “वो पढ़ाई में भी हमेशा अव्वल रहा। खेल के साथ पढ़ाई को उसने कभी अलग नहीं किया। स्कूल में एक बार उछल-कूद प्रतियोगिता में उसने पहला स्थान हासिल किया था वहीं से उसका झुकाव हाई जंप की ओर बढ़ता गया।” प्रवीण कुमार ने भी अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि वह एक सामान्य किसान परिवार से आते हैं। बचपन में कई बच्चे उन्हें साथ खेलने से कतराते थे, क्योंकि वे ठीक से दौड़ नहीं पाते थे। लेकिन स्कूल में एक दौड़ प्रतियोगिता के दौरान उन्हें पहली बार हाई जंप करने का मौका मिला। प्रवीण कहते हैं, “जब मैंने पहली बार हाई जंप किया तो सब हैरान रह गए। उसी दिन मैंने तय कर लिया था कि अब यही मेरी ताकत बनेगी और मैं इसी के सहारे आगे बढ़ूंगा। Greater Noida News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में कंपनी के गोदाम से कॉपर वायर की पेटियां उड़ीं, दो पर FIR

ग्रेटर नोएडा में स्तिथ कंपनी मालिक की शिकायत मिलते ही पुलिस ने दो लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब CCTV फुटेज व स्टॉक रिकॉर्ड खंगालकर पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुट गई है।

ग्रेटर नोएडा में कॉपर चोरी की बड़ी वारदात
ग्रेटर नोएडा में कॉपर चोरी की बड़ी वारदात
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar24 Jan 2026 04:54 PM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में चोरी की वारदातों की फेहरिस्त में एक और मामला जुड़ गया है। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-150 स्थित टाटा यूरेका सोसायटी में चोरों ने एक कंपनी के स्टोर रूम का ताला तोड़कर कॉपर वायर और स्क्रैप पर हाथ साफ कर दिया। ग्रेटर नोएडा में स्तिथ कंपनी मालिक की शिकायत मिलते ही पुलिस ने दो लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब CCTV फुटेज व स्टॉक रिकॉर्ड खंगालकर पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुट गई है।

ग्रेटर नोएडा में मामला दर्ज

पीड़ित सनातन राउत (मूल निवासी उड़ीसा), वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1 में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी निटसन एंड अमित्सु का टाटा यूरेका सोसायटी में इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट है। आरोप है कि 21 जनवरी की रात सोसायटी परिसर में बने स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने कॉपर वायर की पेटियां, कॉपर वायर की क्वाइलें और स्क्रैप से भरे बैग चोरी कर लिए।

कार से सामान ले जाने की कोशिश का आरोप

कंपनी मालिक के मुताबिक, चोरी का पता चलने के बाद जब उन्होंने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो शक सोसायटी के एसटीपी विभाग में काम करने वाले निशांत और एनडीएस सिक्योरिटी में कार्यरत राजकुमार पर गया। आरोप है कि दोनों ने चोरी का सामान एक कार में रखकर मौके से ले जाने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ग्रेटर नोएडा पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, स्टोर की सुरक्षा व्यवस्था और सामान की खरीद/स्टॉक एंट्री जैसे रिकॉर्ड के जरिए पूरे मामले की कड़ियां जोड़ने में जुटी है। Greater Noida News

संबंधित खबरें